अमेरिका में ट्रंप प्रशासन में और 10000 नौकरियां खत्म होने वाली हैं। इस बार ऐसा स्वास्थ्य विभाग में होगा। रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज सेक्रेटरी रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने कहा है कि वह अपने विभाग के साइज में बड़ी कटौती करेंगे, जिससे लगभग 10,000 फुल टाइम नौकरियां कम हो जाएंगी।
साथ ही रीजनल ऑफिस बंद हो जाएंगे। इस रिस्ट्रक्चरिंग और पिछले वॉलंटरी डिपार्चर्स को मिलाकर फुल टाइम एंप्लॉयीज की संख्या घटकर 62,000 रह जाएगी। पहले यह आंकड़ा 82,000 था।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग से जिन 10000 कर्मचारियों की छंटनी हो रही है, वे बीमारी के प्रकोप पर प्रतिक्रिया करने, नई दवाओं को मंजूरी देने और सबसे गरीब अमेरिकियों को बीमा उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार डिवीजंस से जुड़े हैं।
10000 कर्मचारी पहले ही अपनी मर्जी से छोड़ चुके हैं नौकरी
WSJ द्वारा एक्सेस किए गए डॉक्युमेंट्स के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के ऑफिस संभालने के बाद से लगभग 10,000 कर्मचारियों ने अपनी मर्जी से स्वास्थ्य विभाग छोड़ने का विकल्प चुना है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्कफोर्स में कटौती का फैसला विभाग के कम्युनिकेशंस, खरीद, ह्यूमन रिसोर्स, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और पॉलिसी प्लानिंग को सेंट्रलाइज्ड करने के उद्देश्य से लिया गया है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में डॉक्युमेंट्स के हवाले से बताया गया है कि रिस्ट्रक्चरिंग के एक हिस्से के रूप में, कैनेडी एक नया सबडिवीजन बना रहे हैं, जिसका नाम है एडमिनिस्ट्रेशन फॉर ए हेल्दी अमेरिका। स्वास्थ्य विभाग की 28 डिवीजंस, 15 नई डिवीजंस में कंसोलिडेट हो जाएंगी।
एक टिप्पणी भेजें