अप्रैल सीरीज की सुस्त शुरुआत हुई है । निफ्टी करीब 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 23500 के पास पहुंचा है। बैंक निफ्टी 51500 के नीचे फिसला है। हालांकि मिड और स्मॉल कैप में आउटपरफॉर्मेंस जारी है।
इस बीच FMCG शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। निफ्टी FMCG इंडेक्स करीब सवा परसेंट उछला है। Procter & Gamble Hygiene और टाटा कंज्यूमर में 4- 5 परसेंट की तेजी आई। ब्रिटानिया और मैरिको भी भागे है।
उधर मेटल शयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। लेकिन IT, फार्मा और ऑटो पर तगड़ा दबाव दिखा है। F&O एक्सपायरी के दिन को लेकर SEBI के प्रस्ताव के बाद BSE करीब 10% चढ़कर वायदा का टॉपर बना है । ऊधर CDSL और MCX भी 3-3 परसेंट मजबूत हुआ।
एक टिप्पणी भेजें