सोनू सूद की पत्नी, सोनाली सूद से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरअसल बताया जा रहा है कि मुंबई-नागपुर समृद्धि हाईवे पर एक सड़क हादसे में एक्टर की पत्नी घायल हो गईं हैं.
घटना आज सुबह यानी 25 मार्च 2025 की बताई जा रही है. वहीं अभी एक्सीडेंट के कारण का पता नहीं चल पाया है. चलिए जानते हैं एक्टर की वाइफ की हालत अब कैसी है?
कैसी है सोनू सूद की पत्नी की हालत?
वहीं करीबियों ने जानकारी दी है कि सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद का एक्सीडेंट हुआ है पर ज़्यादा चिंता की बात नहीं है. फिलहाल और जानकारी का इंतज़ार किया जा रहा है. वहीं अभी सोनू सूद ने पत्नी के साथ हुए हादसे को लेकर कुछ भी ऑफिशियली बयान नहीं दिया है.
बता दें कि सोनाली सूद काफी हद तक सुर्खियों से दूर रहती हैं, जबकि सोनू सूद फिल्मी पर्दे पर तो हीरो का रोल करते ही हैं वहीं वे जरूरतमंदों की मदद कर रियल लाइफ हीरो भी बन चुके हैं.
सोनू सूद ने 1996 में की थी सोनाली से शादी
सोनू सूद ने 1996 में सोनाली से शादी की थी. वह एक तेलुगु महिला हैं, जो आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. इस जोड़े के अयान और इशांत नाम के दो बेटे हैं. सोनाली ने नागपुर यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है,. वह पेशे से एक मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर हैं, सोनू और सोनाली सूद अपनी निजी जिंदगी को लोगों की नजरों से दूर रखना पसंद करते हैं.
एक टिप्पणी भेजें