- Sikandar First Review: क्या सरकार की रीमेक है 'सिकंदर'? सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, बताया सीटी मार एंटरटेनर | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

Sikandar First Review: क्या सरकार की रीमेक है 'सिकंदर'? सलमान खान की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, बताया सीटी मार एंटरटेनर

 बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकिंग फिल्म सिकंदर को देखने के लिए फैंस को सिर्फ कुछ ही दिनों का इंतजार करना होगा. फाइनली फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

फिल्म के गाने अबतक रिलीज किए जा चुके हैं, लेकिन इसका ट्रेलर अभी तक मेकर्स ने जारी नहीं किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिका में दिखेंगे. फिल्म का रन टाइम क्या है, इसका खुलासा हो चुका है. साथ ही फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है.


सिकंदर का पहला रिव्यू


सिकंदर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है और हर जगह इसकी ही बात हो रही. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है. फिल्म का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने कहा, 'अभी जस्ट मैं सिकंदर का स्पेशल स्क्रीनिंग देखकर निकला हूं. जिस तरह से डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने इस फिल्म को प्रेंजेट किया है, वह काफी शानदार है. आपको ये नहीं लगेगा कि ये सरकार का रीमेक है. बिल्कुल भी ये सरकार का रीमेक नहीं है और ये ओरिजिनल फिल्म है. एक्शन थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म है. स्टोरी, स्क्रीनप्ले, सिनेमेटोग्राफी, डायरेक्शन, एक्टिंग, सब जबरदस्त है. ये सलमान खान की ईद की बेस्ट फिल्म में से एक है. जिस तरह से संजय राजकोट यानी सलमान खान ने परफॉर्मेंस दिया है, कमाल है. काफी लोग उन्हें सिकंदर कहकर बुलाते हैं. गुजराती एक्सेंट उन्होंने जो पकड़ा है, वह लाजवाब है.'

सिकंदर का रन टाइम


सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने पिंकविला से बातचीत में बताया कि 'फिल्म का फर्स्ट हाफ 1 घंटा और 15 मिनट का है और दूसरा हाफ 1 घंटा और 5 मिनट का है. ओवरऑल रन टाइम 2 घंटे और 20 मिनट का है. सिकंदर के ट्रेलर को लेकर उन्होंने बताया कि ट्रेलर के साथ हमें फर्स्ट डे फर्स्ट शो के दर्शकों को संतुष्ट करना है और यही हमारा टारगेट है. इसके अलावा, हमें ये मैसेज भी देना है कि कि सिंकदर सिर्फ मास फिल्म नहीं है, बल्कि ये एक एंटरटेनर है जिसे बार-बार देखा जा सकता है. ये फिल्म बहुत से इमोशन से भरी है और हम हर सेक्शन के दर्शकों को टारगेट कर रहे हैं- सलमान सर के फैंस से लेकर आम जनता, हर क्लास और फैमिली दर्शकों तक.'

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...