मेरठ. सौरभ राजपूत की हत्या में शामिल उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी को लेकर कई तथ्य सामने आ रहे हैं. मुस्कान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी. सौरभ और मुस्कान के बारे में सौरभ के दोस्त ने कई चौंकाने वाली बातें की हैं.
अक्षय के मुताबिक, सौरभ और मुस्कान की दोस्ती ज्यादा पुरानी नहीं थी. दोनों की पहली मुलाकात शादी से सिर्फ एक साल पहले, 2016 में हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच करीब एक साल तक अफेयर चला और फिर सौरभ ने मुस्कान से शादी कर ली. अक्षय ने बताया कि मुस्कान बेहद खूबसूरत थी, जिस वजह से सौरभ उसे बहुत पसंद करता था और उससे प्यार भी करता था. हालांकि, अक्षय का मानना है कि शुरू से ही मुस्कान की नजर सौरभ के पैसों पर थी. सौरभ को अच्छी बाइक्स रखने, पैसा खर्च करने और मौज-मस्ती करने का शौक था. वह खुशमिजाज स्वभाव का था, जिसे मुस्कान ने समझदारी से भुनाया.
बेटी से बेहद प्यार करता था सौरभ
सौरभ और उसकी बेटी के रिश्ते को लेकर भी अक्षय ने चौंकाने वाली बात की है. अक्षय ने बताया कि सौरभ अपनी बेटी से बेहद प्यार करता था. पिता बनने का अनुभव उसे बहुत खुशी देता था. हालांकि, पारिवारिक विवाद के चलते घरवालों ने उसे बेदखल कर दिया था, जिससे वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गया था. अक्षय ने बताया कि सौरभ अक्सर कहता था कि उसकी बेटी की सेहत खराब है और उसे दवाई लानी है. इस पर कई बार दोस्तों ने उसकी आर्थिक मदद भी की थी.
शौक पूरे करने के लिए सौरभ से मुस्कान ने की शादी
वहीं, मुस्कान के रवैये पर सवाल उठाते हुए अक्षय ने कहा कि मुस्कान का अपनी बेटी के प्रति कभी कोई लगाव नजर नहीं आया. उसने कभी बेटी का ख्याल नहीं रखा. मुस्कान अपनी मौजमस्ती में रहती थी. उसे महंगे कपड़े पहनने, मेकअप करने और महंगे मोबाइल फोन रखने का शौक था. अक्षय के अनुसार, ये सारे शौक मुस्कान को सौरभ से शादी के बाद पूरे हुए क्योंकि मुस्कान आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से थी और शादी से पहले ये सब नहीं खरीद सकती थी.
मुस्कान की वजह से सौरभ अपने परिवार से दूर हो गया
सौरभ और उसके परिवार के बीच तनाव को लेकर अक्षय अग्रवाल ने खुलासा करते हुए कहा कि लव मैरिज के बाद लड़की परिवार के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करती है, लेकिन मुस्कान के मामले में ऐसा नहीं हुआ. अक्षय ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में बताया कि मुस्कान ने सौरभ के परिवार में आकर झगड़े शुरू कर दिए. वह बिना किसी वजह के सौरभ की मां से लड़ाई करती थी. उस समय सौरभ के बड़े भाई बबलू की शादी नहीं हुई थी. बबलू शांत और रिजर्व स्वभाव का था, लेकिन मुस्कान उससे भी बेवजह झगड़ा करने लगती थी.
अक्षय ने बताया कि उनका घर सौरभ के घर के सामने ही था, जहां किरायेदार भी रहते थे. कई लोग छत पर सोते थे, जो इन घटनाओं के गवाह थे. मुस्कान को सौरभ कभी मारता नहीं था, लेकिन फिर भी वह झगड़े के दौरान जोर-जोर से चिल्लाने लगती थी. वह अपने बाल खींच लेती और ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करती कि सौरभ और उसके परिवार वाले उसे मारपीट कर रहे हैं.
एक टिप्पणी भेजें