वहीं इस मैच पर अब बारिश का साया भी मंडराने लगा है, जिसके चलते सीजन-18 के पहले ही मैच में फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है।
बारिश बिगाड़ सकती है खेल
केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। अब इस मैच में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। weather.com के अनुसार मैच के दिन शाम 7 से 8 बजे तक बारिश की 10 फीसदी, 8 से 9 बजे तक 50 फीसदी, 9 से 10 बजे तक 70 फीसदी बारिश के चांस है। ऐसे में अगर बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड
आईपीएल में आरसीबी के ऊपर केकेआर का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। अभी तक आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच 35 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 21 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स और 14 मैचों में आरसीबी ने जीत हासिल की है।
नए कप्तानों के साथ खेलेगी दोनों टीम
इस बार पांच टीमें नए कप्तानों के साथ उतरने वाली हैं। जिसमें आरसीबी और केकेआर की टीम भी शामिल है। आरसीबी की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार के हाथों में हैं, तो वहीं केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करने वाले हैं।
एक टिप्पणी भेजें