केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने सांसदों और पूर्व सांसदों की सैलरी, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की है। यह नई व्यवस्था 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी।
अब सांसदों की मंथली सैलरी 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व सांसदों की मंथली पेंशन 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा, अतिरिक्त पेंशन में भी वृद्धि की गई है।
सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
बता दें कि केंद्र सरकार ने ये कदम, कर्नाटक सरकार द्वारा अपने मंत्रियों और विधायकों के सैलरी में की गई 100 प्रतिशत वृद्धी के बाद उठाया गया है। कर्नाटक सरकार ने राज्य के मंत्रियों और विधायकों की सैलरी में 100 प्रतिशत की बढोतरी की थी। वहीं इस कदम के बाद विधानसभा में काफी बहस भी हुई थी। वहीं अब केंद्र सरकार ने भी सांसदों और पूर्व सांसदों की सैलरी, पेंशन, डेली भत्तों में वृद्धी कर दी है।
सांसदों की सैलरी: सांसदों का मासिक वेतन 1,00,000 रुपये से बढ़ाकर 1,24,000 रुपये कर दिया गया है।
DA : दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है।
पूर्व सांसदों की पेंशन: सांसदों और पूर्व सांसदों की मासिक पेंशन 25,000 रुपये से संशोधित कर 31,000 रुपये कर दी गई है।
वहीं अतिरिक्त पेंशन: पूर्व सदस्यों को प्रत्येक सेवा वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन में भी वृद्धि मिलेगी, जो 2,000 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये हो जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, सरकार ने सैलरी में ये बढ़ोतरी महंगाई को ध्यान में रखते हुए की है, जिससे सांसदों को काफी मदद मिलेगी। इसपर सरकार का कहना है कि यह सैलरी इजाफा पिछले 5 सालों में बढ़ी महंगाई को देखते हुए की गई है। ये भी जानकारी सामने आई है कि RBI द्वारा निर्धारित महंगाई दर के आधार पर यह बदलाव किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें