अयोध्या के दीपोत्सव पर CM योगी का खुलासा
उत्तर प्रदेश के सीएम ने आगे दीपोत्सव का जिक्र किया और कहा कि आज अयोध्या में ये एक महोत्सव बन गया है। उन्होंने कहा, 'मैंने अवनीश अवस्थी से कहा कि चुपचाप वहां जाएं और देखें कि वहां दीपोत्सव कैसे आयोजित किया जा सकता है। वो यहां (अयोध्या) आए, सर्वेक्षण किया और कहा कि दीपोत्सव का आयोजन होना ही चाहिए। अब दिवाली से पहले दीपोत्सव एक उत्सव की तरह हो गया है। अयोध्या का दीपोत्सव अयोध्या का उत्सव, एक समाज, एक उत्सव बन गया है। बड़ी संख्या में लोग दीपोत्सव में भाग लेने के लिए यहां आते हैं।'
CM योगी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
योगी आदित्यनाथ ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि विरासत और विकास के प्रधानमंत्री के विजन ने श्रद्धालुओं के लिए राम मंदिर के दर्शन करना संभव बना दिया है। यूपी सीएम ने कहा, 'आज अयोध्या में लाखों श्रद्धालु आते हैं, पहले लोग यहां आना चाहते थे लेकिन नेतृत्व की कमी के कारण लोग नहीं आते थे। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं जिन्होंने विरासत और विकास को एक साथ जोड़ दिया।' उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि अयोध्या भारत की सनातन भूमि के आधारों में से एक है। यूपी सीएम ने कहा, 'लंबे समय से ये सनातन धर्म की प्रेरणा रही है। अयोध्या संस्कृति की सबसे पहली भूमि है। इसी अयोध्या में भगवान विष्णु के अवतार भगवान राम का जन्म हुआ था। भगवान राम की धरती पर आयोजित ये कार्यक्रम अद्भुत है।'
एक टिप्पणी भेजें