भावनपुर थाना के गांव गोकलपुर में रविवार रात जन्मदिन पर मनीष की गोली मारकर एलानिया हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी अभिनव सोम को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोमवार रात आरोपी शिवम को मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़ा था।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में शिवम ने बताया कि रविवार शाम मनीष दतावली रोड पर दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रहा था। वहां काफी भीड़भाड़ होने की वजह से वह उसकी हत्या नहीं कर सके। इसलिए रात में उसके घर पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया।
गोकलपुर गांव निवासी मनीष प्रजापति का रविवार को जन्मदिन था। घर में केक काटने की तैयारी चल रही थी। तभी घर से बाहर बुलाकर मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने दो माह पूर्व हुए झगड़े की रंजिश बताते हुए गांव के ही शिवम, हर्ष, दीपू और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद गढ़ रोड जाम करते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया था। इसके बाद देर रात आरोपी शिवम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मेडिकल के लिए लेकर जाते समय उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में पुलिस की गोली लगी थी।
पुलिस की पूछताछ में शिवम ने बताया था कि वह बीती 27 जनवरी को चचेरे भाई हर्ष और दोस्त दीपांशु के साथ मेडिकल क्षेत्र के मकबरा डिग्गी में कुछ सामान खरीदने गया था। आरोप है कि यहां मनीष ने अपने साथी आयुष, विशाल और दीपक समेत करीब 20 अज्ञात के साथ मिलकर तीनों पर हमला कर दिया था। इसमें तीनों गंभीर घायल हो गए थे। हर्ष के पिता चंद्रपाल ने मेडिकल थाने में गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
दो सप्ताह पूर्व मोबाइल छीनने में जेल गया था अभिनव
मनीष की हत्या के मामले में पुलिस की जांच में सरधना क्षेत्र के सलावा गांव निवासी अभिनव सोम उर्फ अभि का नाम सामने आया। फिलहाल वह गोकलपुर में किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। हत्या के समय वह भी शिवम, हर्ष और दीपू के साथ था। दो सप्ताह पूर्व वह नौचंदी क्षेत्र में संजय राजवंशी की दुकान से मोबाइल छीनने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में फरार हर्ष और दीपू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं। एसएसपी ने दोनों पर इनाम की घोषणा भी की है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें