फतेहपुर पुलिस ने 9 दिन पहले हुए कॉस्मेटिक व्यापारी सुभाष की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, सुभाष की हत्या एक महीने पहले हुई रंजिश के कारण की गई थी। इस मामले में पुलिस ने जीजा पवन द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि साले सचिन की तलाश जारी है।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लोहरी गांव के रहने वाले सुभाष (40) मेलों में कॉस्मेटिक की दुकान लगाते थे। 19 मार्च की रात को वह मेले से घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था। अगले दिन ग्रामीणों ने सुभाष की बाइक देखी और परिजनों को सूचना दी। खोजबीन में खेत से शव बरामद हुआ। मृतक की पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच में सामने आया कि एक महीने पहले सुभाष का गांव के ही पवन द्विवेदी (30) से किसी बात पर विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते पवन ने अपने साले सचिन के साथ मिलकर सुभाष की हत्या की थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जीजा पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी साला सचिन फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें