केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान ने 1.010 किलो अवैध अफीम जब्त की है। यह कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुन्देल के मार्गदर्शन में की गई।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति अवैध अफीम लेकर राजस्थान लोक परिवहन सेवा बस से चित्तौड़गढ़ होते हुए गंगानगर जा रहा है। एक टीम गठित की गई और संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई और बस की पहचान के बाद बस को सीबीएन टीम द्वारा रोका गया और तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप अवैध अफीम बरामद हुई। इसके अलावा एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम1985 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुन्देल ने बताया कि मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए विशेष जानकारी के आधार पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों ने मधुरा तालाब चौराहा प्रतापगढ़ से छोटी सादड़ी रोड पर राजस्थान लोक परिवहन सेवा बस को रोका और 1.010 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें