उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड ने हर किसी को हैरान कर रखा है। इस सनसनीखेज मामले में अब तक का सबसे बड़ा राज सामने आया है। मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने पुलिस पूछताछ में वो सच बयां किया, जिसे सुनकर लोग दंग रह गए।
उसने अपने पति सौरभ की हत्या की वजह बताई और अपने प्रेमी साहिल शुक्ला की भूमिका का खुलासा किया। आइए, इस दिल दहला देने वाली कहानी को करीब से जानते हैं।
हत्या के पीछे की वजह
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि उसने सौरभ को इसलिए मौत के घाट उतारा, क्योंकि वो अपने प्रेमी साहिल के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी। लेकिन सौरभ तलाक देने को तैयार नहीं था। उसका कहना था कि सौरभ बार-बार उसकी जिंदगी में दखल दे रहा था, जिससे वो परेशान हो चुकी थी। मुस्कान के मुताबिक, साहिल के साथ उसका रिश्ता उसे आजादी और खुशी का रास्ता दिखा रहा था, लेकिन सौरभ इस सपने में सबसे बड़ा रोड़ा बन गया था।
तलाक का अधूरा सपना
मुस्कान ने खुलासा किया कि साल 2021 में सौरभ के साथ उसका तलाक का केस शुरू हुआ था। इसी दौरान साहिल शुक्ला उसकी जिंदगी में आया। साहिल के साथ वो एक नया भविष्य देखने लगी थी। तलाक की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन सौरभ ने इसे लटकाने की हर कोशिश की। मुस्कान का कहना है कि सौरभ तलाक देने से साफ मना कर रहा था। इतना ही नहीं, वो अपने एक खास दोस्त की मदद से मुस्कान की हर हरकत पर नजर रखवाता था। ये निगरानी मुस्कान के लिए बर्दाश्त से बाहर हो गई।
साहिल का रोल
इस हत्याकांड में साहिल शुक्ला की भूमिका भी अहम रही। मुस्कान ने बताया कि साहिल के साथ मिलकर उसने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची। साहिल उसका साथी ही नहीं, बल्कि इस प्लान का हिस्सा भी था। सौरभ की जिद और उसकी हरकतों ने मुस्कान के गुस्से को हवा दी, और आखिरकार उसने साहिल के साथ मिलकर ये खौफनाक कदम उठा लिया। पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने साफ कहा कि सौरभ की हत्या उसके लिए आजादी का रास्ता थी।
गुस्सा और साजिश का नतीजा
सौरभ की निगरानी और तलाक से इनकार ने मुस्कान के सब्र का बांध तोड़ दिया। उसने पुलिस को बताया कि सौरभ की हरकतें उसे हर दिन परेशान करती थीं। साहिल के साथ नई जिंदगी की चाहत और सौरभ की जिद के बीच फंसी मुस्कान ने आखिरकार हत्या का रास्ता चुना। ये कहानी प्यार, धोखे और गुस्से की ऐसी मिसाल है, जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देती है।
एक टिप्पणी भेजें