मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अलविदा जुमा और ईद उल फितर और चैत्र नवरात्र को लेकर रेंज के चारों जिलाें के एसएसपी और एसपी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दी जाएगी।
परंपरा से हट कर कोई भी आयोजन नहीं होना चाहिए। इसके लिए थाना प्रभारियों और चौकी इंचाजों की जवाबदेयी तय की जाएगी।
डीआईजी ने कहा कि अलविदा जुमे और ईल उल फितर के मौके पर क्लस्टर व्यवस्था कर थाना चौकी के फोर्स को हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर से लैस रखा जाए। संवेदनशील और मिश्रित क्षेत्रों की ड्रोन कैमरों से की निगरानी की जाए।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया माध्यमों पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मस्जिदों और ईदगाह पर अभी से इस तरह की व्यवस्था की जाए कि सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जा सके। थाना प्रभारी गश्त पर रहें और इलाके में पूरी चौकसी रखी जाए।
एक टिप्पणी भेजें