महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. ये देह व्यापार एक होटल से संचालित किया जा रहा है. पुलिस ने यहां से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जबकि चार पीड़ितों को बचाया गया है.
आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143(1) और 143(3) के तहत मानव तस्करी के साथ पीआईटीए अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है.
मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ की पुलिस निरीक्षक चेतना चौधरी ने बताया, "हमें कल्याण में देह व्यापार के बारे में विश्वसनीय सूचना मिली थी. इसके विवरण की पुष्टि करने के बाद हमने एक नकली ग्राहक भेजा. उसे महिलाओं की तस्वीरें दिखाई गईं. एक महिला को पसंद करने के बाद उसे एक कमरे में जाने का इशारा किया गया. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठी पुलिस की टीम ने होटल को चारों से घेर का छापा मारा.
इस छापेमारी में दो महिला एजेंटों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही देह व्यापार में लिप्त चार महिलाओं को बचाया गया. गिरफ्तार एजेंटों ने पूछताछ के दौरान एक पुरुष एजेंट के बारे में जानकारी दी है, जो कि अभी फरार है. वो पांच वर्षों से देह व्यापार में संलिप्त है. सभी उसके लिए काम करते थे. वो मोबाइल से महिलाओं की तस्वीरें भेजकर ग्राहक बुलाता. होटल में लड़कियों के साथ रहने के लिए कमरे उपलब्ध कराता.
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल से रिहा कराई गई महिलाओं ने बताया कि उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. इसके बदले उनको पैसे भी कम दिए जाते थे. चारों महिलाओं को पुनर्वास के लिए आश्रय गृह भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी और उससे पूछताछ के दौरान इस रैकेट से जुड़े अन्य राज भी सामने आ सकते हैं.
बताते चलें कि इसी महीने के पहले सप्ताह में ठाणे शहर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस धंधे में शामिल एक एजेंट को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही दो महिलाओं का भी रेस्क्यू किया गया था. महाराष्ट्र पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एएचटीसी की वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी को इस सेक्स रैकेट की गुप्त सूचना मिली थी.
एक टिप्पणी भेजें