- एनटीपीसी लारा में ठेकेदार को टेंडर दिलाने श्रम आयुक्त बनकर पहुंचा ठग,ऐसे खुली पोल | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

एनटीपीसी लारा में ठेकेदार को टेंडर दिलाने श्रम आयुक्त बनकर पहुंचा ठग,ऐसे खुली पोल

 


एनटीपीसी लारा में एक शातिर ठग बड़ा खेल करने पहुंचा था, लेकिन उसकी चालाकी ज्यादा देर नहीं चल सकी। खुद को सहायक श्रम आयुक्त (केंद्रीय) बताकर अधिकारी बनने का नाटक कर रहा यह युवक एनटीपीसी में दबंगई दिखाने पहुंचा था।

उसका मकसद अपने ठेकेदार को गिट्टी और रेत का टेंडर दिलाना था लेकिन उसकी नौटंकी ज्यादा देर नहीं चली, और चौकस सीआईएसएफ के अधिकारी और जवानों ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा।

पुसौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और उसकी ठगी की परतें उधेड़ दीं।

ऐसे खुली फर्जी अफसर की पोल

घटना 27 मार्च 2025 की है। ऑनलाइन पोर्टल के जरिए ऋत्विक कुमार षडंगी नामक युवक का विजिटर पास जारी किया गया था। यही नहीं एनटीपीसी में उसके लिए कॉल भी आया था। जिसमें अनुरोध किया गया कि ऋत्विक कुमार षडंगी का विजिट के विजिटर पास जारी करें और एनटीपीसी प्रबंधन के मानव संसाधन अनुभाग के प्रतिनिधि उन्हें रिसीव करें ।

विजिट पास मिलने के बाद वह बड़े ठाट से एनटीपीसी संयंत्र में दाखिल हुआ। सीधा बीएचईएल के ऑफिस पहुंचा और वहां मौजूद अधिकारियों को फंसाने लगा। उसने खुद को सहायक श्रम आयुक्त (केंद्रीय) बताया और अधिकारियों पर धौंस जमाने लगा कि ठेकेदार, गजेन्द्र सिंह परमार (बिलासपुर निवासी) को गिट्टी और रेत का ठेका दिया जाए।

शातिर दिमाग से अधिकारियों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कहते हैं न, चालाकी ज्यादा नहीं चलती! बीएचईएल के अधिकारियों को उसके हावभाव पर शक हुआ। उन्होंने जब श्रम विभाग से पड़ताल की, तो सच्चाई सामने आ गई-ऋत्विक कुमार षडंगी नाम का कोई भी व्यक्ति श्रम विभाग में सहायक आयुक्त नहीं था।

जैसे ही ठग की साजिश पकड़ी गई। सीआईएसएफ के कंपनी कमांडर ने क्यूआरटी टीम को अलर्ट किया। जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को दबोच लिया और उसे पुसौर पुलिस के हवाले कर दिया। जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो इस फर्जी अफसर की पूरी पोल खुल गई।

पूछताछ में आरोपित ने कबूल किया कि यह सबकुछ टेंडर दिलाने के लिए किया जा रहा था। इसके लिए उसने कूट रचित दस्तावेज, फर्जी आईडी कार्ड और कॉल्स के जरिए श्रम आयुक्त होने का नाटक रचा। उसके पास सहायक श्रम आयुक्त केन्द्रीय बिलासपुर का फर्जी लेटर और फर्जी शील नमुना भी था ।

फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

सीआईएसएफ कंपनी कमांडर की शिकायत पर पुसौर थाना में अपराध क्रमांक 75/2025, धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपित ऋतिक कुमार षड़गी पिता मधुसूदन षड़गी उम्र 27 साल निवासी चांदमारी, थाना कोतवाली रायगढ़ के पास से आधार कार्ड, नकली आईडी और सील मुहर जब्त कर ली।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...