घूरपुर थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को बीस हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपित गैंगस्टर मामले में फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने उसे सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के नाई टोला सरईगढ़ गांव के पास से पकड़ा और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित बिहार के कैमूर भभुआ जनपद के बघौता गांव निवासी नवरंगी यादव उर्फ नवरंग यादव पुत्र दीनानाथ यादव जो वर्तमान में सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के टोला नाई सरईगढ़ में रह रहा था।
उल्लेखनीय है कि, प्रयागराज जनपद के खीरी थाने में वर्ष 2022 में नवंरगी के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की विवेचना वर्तमान में घूरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कर रहे थे। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त यमुनानगर ने 30 नवम्बर 2024 को 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें