जिला शिमला के नेरवा थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला से हरियाणा में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे धोखे से अगवा कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक उसकी शादी करीब 12 साल पहले हुई थी और उनका एक 10 साल का बेटा है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और उसकी आर्थिक जरूरतों का ध्यान नहीं रखता था। पिछले साल अक्टूबर में उसके पति ने उसे घर से निकाल दिया था।
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जब वह नेरवा बाजार में थी तो उसकी मुलाकात सऊद नामक एक व्यक्ति से हुई। सऊद ने पहले भी उससे संपर्क किया था और उसे तलाक में मदद करने तथा उससे शादी करने का झांसा दिया। पीड़िता उसकी बातों में आ गई और उसके साथ चली गई। सऊद अपने दोस्त मुजफ्फर के साथ उसे फैजपुर हरियाणा ले गया।
पीड़िता के अनुसार फैजपुर पहुंचने के बाद सऊद ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और अगले कई महीनों तक उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि सऊद ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी ताकि वह किसी को इस बारे में न बता सके।
पीड़िता की शिकायत पर नेरवा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(1), 140(3), 127(4), 351(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें