बुधवार, 26 मार्च 2025

'अल्लाह से ही मांगो...', मोहनलाल ने सबरीमाला में की मुस्लिम एक्टर के लिए पूजा तो मच गया बवाल, अब तोड़ी चुप्पी
मलयाली फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल विवादों में घिरते दिख रहे हैं. वह जल्द ही L2: Empuraan में नजर आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले सबरीमाला में मुस्लिम एक्टर के लिए पूजा करने के लिए वह घिरते दिख रहे हैं. एक पर्ची वायरल हुई, जिसके बाद दावा किया जाने लगा कि मोहनलाल ने कुछ समय पहले साउथ स्टार मामूट्टी की सेहत के लिए कामना की थी. अब पर्ची जैसी ही वायरल हुई तो लोगों ने मोहनलाल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब एक्टर का इसपर रिएक्शन सामने आया है. चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है. इसी महीने की शुरुआत में मोहनलाल सबरीमाला मंदिर पहुंचे थे. कहा गया कि उन्होंने मामूट्टी के लिए मंदिर में पूजा की थी. ताकि वह जल्द ठीक हो जाए. सोशल मीडिया पर एक रसीद वायरल हुई जोकि देवस्वओम ऑफिस से जारी की हुई थी. इस पर मामूट्टी का असली नाम लिखा हुआ था और इसी को लेकर मोहनलाल को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोगों ने इसे धर्म से जोड़ा और कहा कि वह मुस्लिम है और वह इस्लाम को फॉलो करते हैं. ऐसे में भावनाओं को आहत करने वाली घटना है. मोहनलाल का सबरीमाला वाला क्या विवाद है हालांकि मोहनलाल ने इस ट्रोलिंग और विवाद पर बेबाक जवाब भी दिया. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि प्रार्थना एक निजी कदम है. इसे लेकर बेवजह की बातें नहीं करनी चाहिए. बता दें मामूट्टी को लेकर कुछ समय पहले अफवाहें थीं कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं. तभी ये पूजा वाली बात भी सामने आई थी कि मोहनलाल ने एक्टर के लिए सबरीमाला में मन्नत मांगी है. कैंसर वाली बात पर मामूट्टी का रिएक्शन मामूट्टी की कैंसर वाली बातों पर उनकी टीम का रिएक्शन भी आया था. जहां इन खबरों को फर्जी बताया गया था. टीम ने कहा था कि एक्टर रमजान की वजह से ब्रेक पर हैं. वह स्वस्थ हैं. कृपा उनकी सेहत से जुड़ी कोई भी फेक न्यूज न फैलाएं. माफी की मांग, बोले-अल्लाह से ही करो प्रार्थना इस विवाद पर एक पूर्व संपादक ने तो मामूट्टी से माफी मांगने को कहा है. जिन्होंने मोहनलाल से सबरीमाला में अपने नाम से पूजा प्रार्थना करवाई. इस्लाम उसूलों का हवाला देते हुए इसे गलत बताया और कहा कि मुस्लिम होने के नाते उन्हें सिर्फ अल्लाह से ही प्रार्थना करनी चाहिए. मोहनलाल और पृथ्वीराज ने किया रिएक्ट मुंबई में NDTV से बात करते हुए मोहनलाल ने इस बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उन्होंने सबरीमाला में पूजा के लिए मामूट्टी और उनके परिवार का नाम दिया था. उन्होंने कहा, "संयोग से या दुर्भाग्यवश, यह बात सामने आ गई." इस दौरान मोहनलाल के साथ बैठे फिल्ममेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है.इस बार बस यह खबर बन गई.
एक टिप्पणी भेजें