वार्ड दो में बागपत रोड से मलियाना की ओर प्रवेश करते ही एक भयावह दृश्य सामने आता है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिनमें आग सुलगी रहती है और धुआं उठता रहता है। बदबू इतनी भयंकर है, कि कुछ पल भी खड़ा रहना मुश्किल हो जाता है।
इलाके में साफ-सफाई और गंदे पानी की निकासी नहीं होना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। वार्ड की स्थिति देखते ही ऐसा लगता है, मानो यह क्षेत्र विकास की नजरों से ओझल सा हो गया हो। वार्ड दो की बात करें तो इसमें मलियाना, इस्लाम नगर, संजय कॉलोनी, जसवंत शुगर मिल दक्षिण भाग, होली चौक, जसवंत नगर, मलियाना रोड इस्लाम नगर, देवपार्क, मलियाना बागपत रोड, शांतिकुंज, शक्ति नगर, नंदनी कुंज, गंगा कॉलोनी शामिल हैं। पूरे वार्ड में करीब 20 मतदाता हैं और 50 हजार के करीब लोग रहते हैं। इस पूरे वार्ड का सबसे बड़ा और मुख्य क्षेत्र मलियाना है। जिसमें बागपत रोड से प्रवेश करते ही गंदगी का अंबार नजर आता है। मानों पूरे इलाके का कूड़ा वहीं डाला जाता है। वहीं वार्ड में सड़कें जर्जर अवस्था में हैं। गड्ढों से भरी सड़कें दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती हैं। टूटी-फूटी नालियां बदहाली की कहानी कहती हैं। गंदगी सड़कों पर पसरी हुई है और जल निकासी का कोई उचित साधन नजर नहीं आता। पूरे वार्ड में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें