पंजाब के बरनाला में एक पूर्व सैनिक ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना डाला। पूर्व फौजी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी की उम्र 52 साल है और सेना से सेवानिवृत्त हो चुका है।
आरोपी ने नाबालिग को अपने घर पर काम करने के लिए रखा था, लेकिन उसकी नीयत बदल गई और नाबालिग की आबरू लूट ली। बरनाला की ठुल्लीवाल थाना पुलिस ने आरोपी पिछौरा सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसएचओ किरणजीत कौर ने बताया कि पीड़िता 17 साल की नाबालिग बरनाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। पीड़िता और उसके परिवार ने गांव के पूर्व फौजी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है। पीड़िता के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
वहीं के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की नाबालिग किशोरी से बरनाला में बाईपास पर मुलाकात हुई थी। पीड़िता किसी काम की तलाश में अपने गांव से संगरूर में अपनी मौसी के घर जा रही थी। आरोपी पूर्व सैनिक ने उसे अपने घर पर अपनी पत्नी की देखभाल करने का काम देने की पेशकश की। पीड़िता भी इसके लिए राजी हो गई। इसके बाद आरोपी उसे अपने साथ घर ले गया। जहां उसने पीड़िता को खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
एक टिप्पणी भेजें