घर से लेबर को पेमेंट देने के लिए ठेकेदार की हत्या कर दी गई। ठेकेदार का शव देर रात को खारवन रोड पर दादूपुर नलवी नहर के पास मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के बेटे ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है।पुलिस ने शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मिली है। जिसमें दो आरोपी शव को बाइक पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है।
वारदात जगाधरी शहर थाना क्षेत्र में हुई। जगाधरी की गंगा नगर कॉलोनी निवासी राजकुमार बिल्डिंग निर्माण का ठेकेदार था। रविवार को वह लेबर को पेमेंट देने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन, काफी देर बाद भी जब वह घर पर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। मृतक के बेटे विजय ने बताया कि जब वह पिता को तलाश करता हुआ राहुल के मकान पर पहुंचा तो वहां पर उनकी बाइक खड़ी मिली। इसके बाद वह घर के अंदर चला गया।
लेकिन, वहां पर उसे कुछ नहीं मिला। इसके बाद विजय ने अपने भाई को भी इसकी जानकारी दी। साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। तलाश करते करते हुए टीम राहुल के मकान के आस-पास सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगी। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बाइक पर सवार दो व्यक्ति दिखाई दिए। जिनके बीच में एक अन्य व्यक्ति भी अचेत दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि दादूपुर नलवी नहर के पास एक शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त राजकुमार के ही रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अफसरों ने शक के आधार पर महिला और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ चल रही है।
एएसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि हत्या के मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें