एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने सिविल लाइन थाना प्रभारी महावीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि सूरजकुंड चौकी इंचार्ज उत्तम सिंह को सस्पेंड किया गया है। चौकी इंचार्ज के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है।
खराब परफॉरमेंस और विवेचना निस्तारण में लापरवाही बरतने के मामले में यह कार्रवाई की गई।
काफी समय से उच्चाधिकारियों को शिकायत मिल रहीं थीं। उन पर फरियादियों से अभद्रता करने, जनसुनवाई न करने व विवेचनाओं के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है। सीयूजी नंबर को भी नहीं उठाने की शिकायत एसएसपी तक पहुंची थी। एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने कई बार चेतावनी भी दी, लेकिन इसके बावजूद सुधार नहीं हुआ। हाल ही में एक मामले में इंस्पेक्टर की उच्चाधिकारियों से शिकायत हुई। इसके बाद बुधवार रात एसएसपी ने महावीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। सूरजकुंड चौकी प्रभारी उत्तम सिंह को सस्पेंड किया गया। उत्तम सिंह पर भी कई आरोप लगे थे। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि जो भी पुलिसकर्मी कार्य में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें