मामला तब और गंभीर हो गया, जब बीच-बचाव करने आए लोगों को डराने के लिए हमलावरों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे और यूपी नंबर की कार में सवार होकर आए थे। घटना कृषि उत्पादन मंडी संघ के पास हुई। सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। सीओ अविनाश शर्मा और कोतवाली ज्वालापुर के कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
घायल युवक को उपचार के लिए भोमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
एक टिप्पणी भेजें