मेरठ। देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के पहले कारिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के अंतर्गत मेरठ साउथ (भूड़बराल) स्टेशन से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन का संचालन जारी है।
इसी कारिडोर पर मेरठ शहर के अंदर 23 किमी हिस्से पर नमो भारत के साथ ही मेरठ मेट्रो भी यात्रियों के लिए संचालित होगी। उसी के अंतर्गत मेरठ साउथ स्टेशन से मेरठ सेंट्रल (फुटबाल चौक) तक मेट्रो के रैक, जबकि मेरठ साउथ से शताब्दीनगर स्टेशन तक दोनों ट्रेन के रैक का ट्रायल हो रहा है।
भविष्य में दोनों ट्रेन समानांतर और एक-दूसरे के आगे-पीछे दौड़ती दिखाई देंगी। उसी की तैयारी के अंतर्गत बुधवार को दोनों ट्रेनों को समानांतर एक समान गति से दौड़ाकर ट्रायल किया गया। ट्रायल सफल रहा।
मेरठ में ट्रायल के दौरान एक साथ दौड़ी नमो भारत और मेरठ मेट्रो का रैक।
फुटबॉल चौक तक मेट्रो का ट्रायल सफल
मेरठ में स्थानीय यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए मेट्रो और नमो भारत ट्रेनों का ट्रायल ज़ोरों पर चल रहा है। मेरठ साउथ (भूड़बराल) से मेरठ सेंट्रल (फुटबॉल चौक) तक मेट्रो का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है, जबकि अगले सप्ताह से नमो भारत ट्रेन का भी ट्रायल शुरू होने वाला है।
मेट्रो और नमो भारत के ट्रायल में अंतर
मेट्रो रैक का ट्रायल कई चरणों में हो रहा है, जिसमें बिना भार के और भार के साथ ट्रेन का परीक्षण शामिल है। वहीं, नमो भारत का ट्रायल अपेक्षाकृत सरल होगा, क्योंकि यह पहले ही दुहाई खंड पर परीक्षण से गुजर चुकी है। अब इसका ट्रायल मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक नई पटरियों पर अलग-अलग गति से चलने और प्लेटफार्म पर रोकने पर केंद्रित रहेगा।
सुरंग से होकर मेरठ सेंट्रल पहुंचेगी मेट्रो
मेट्रो एलिवेटेड स्टेशनों (मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर, ब्रह्मपुरी) को पार करने के बाद बहादुर मोटर्स के पास भूमिगत स्टेशन में प्रवेश करेगी और मेरठ सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचेगी।
कुछ समय के लिए दुहाई डिपो से होगा मेट्रो का संचालन
शुरुआत में मेरठ मेट्रो का संचालन मोदीपुरम डिपो के बजाय दुहाई डिपो से होगा। जून तक मोदीपुरम डिपो तैयार होने के बाद, संचालन वहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
• मेट्रो का ट्रायल मेरठ साउथ (भूड़बराल) से मेरठ सेंट्रल (फुटबॉल चौक) स्टेशन तक हो रहा है।
• नमो भारत का ट्रायल मेरठ साउथ से शताब्दीनगर (दैनिक जागरण चौराहा) स्टेशन तक होगा।
• शुरुआत में मेरठ मेट्रो का संचालन दुहाई डिपो से होगा, बाद में मोदीपुरम डिपो से होगा।
एक टिप्पणी भेजें