जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले एक परिवार पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए कार्रवाई कर नशे की मिनी फैक्ट्री पकड़ी है। जहां से पुलिस टीम ने साढ़े पांच किलो डोडा पोस्त के साथ दो लाख आठ हजार छ:सौ साठ रूपये की बिक्री राशि भी जब्त की है।
सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में पुलिस टीम ने 11 केवाईडी स्थित एक घर के अंदर गहरे गड्डे से डोडा पोस्त जब्त किया है। साथ ही डोडा पीसने की मिक्सी मशीन, इलेक्ट्रिॉनिक कांटा, पैकिंग की थैलियां भी जब्त की है। पुलिस ने इस मामले में 30 वर्षीय महिला भोलाबाई को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है। आरोपी महिला के पति के खिलाफ भी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहत चार मामले दर्ज है। यहीं नहीं ससुर, देवर, देवरानी के खिलाफ भी देसी हथकढ़ शराब के मुकदमे दर्ज है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी सुरेन्द्र प्रजापत, हैड कानिस्टेबल ईश्वरराम, रामनिवास, आईदान, महिला कास्टेबल नगीना भी शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें