बिहार के समस्तीपुर में बुधवार देर रात एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई। घटना के दौरान युवक को बचाने आयी उसकी पत्नी,सास, बेटी भी बुरी तरह से झुलस गए।
सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
हादसे में घायल अस्पताल में भर्ती
जख्मी युवक की पहचान दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के सिरनिया गांव निवासी बैद्यनाथ साह के पुत्र अमित कुमार (35) के रूप में की गई है। वहीं जख्मी महिलाओं में उसकी सास बबीता देवी (60), पत्नी नीतू कुमारी (24) और बेटी अदिति कुमारी (डेढ़ वर्ष) बताई जातीं हैं।
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक अमित साह के साले कुंदन कुमार ने बताया कि पति-पत्नी में लंबे समय से विवाद चल रहा है। उनका बहनोई दिल्ली के अकबरनगर में रहकर काम करता है। उसने आरोप लगाया कि देर रात वह चुपचाप घर में घुस आया था। उसने पलंग पर सो रही मेरी मां, बहन और भगिनी के बदन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद वह फरार हो गया।
इलाज कराने डीएमसीएच पहुंचे परिजनों ने मामले में कुछ भी बताने से मना कर दिया। बहरहाल, पुलिस और अमित के साले की ओर से अलग-अलग दिये गए बयान से पूरा मामला उलझ गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलाशा हो जाएगा।
घटना के बाबत वारिसनगर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर दोनों में अनबन रहती थी। लिहाजा युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि डीएमसीएच से बयान आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें