Munawar Faruqui Slams Meerut Police Order Over Eid Namaz: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' विजेता मुनव्वर फारूकी ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
मुनव्वर फारूकी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ जुड़े रहने के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक मामलों पर अपनी राय भी बेबाकी से रखते हैं। हाल ही में मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर मेरठ पुलिस पर तंज कसा है। उन्होंने मेरठ पुलिस (Meerut Police) के ईद से जुड़े आदेश पर अपनी नाराजगी जाहिर की। साथ ही उनके फैसले को आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेरठ पुलिस को दिये ताने की वजह से मुनव्वर फारूकी देखते ही देखते सुर्खियों में आ गए हैं।
मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने अपनी एक पोस्ट में ईद की नमाज सड़क पर पढ़ने वालों के लिए चेतावनी जारी की थी। मेरठ पुलिस ने चेतावनी दी थी कि जो भी रोड के किनारे नमाज पढ़ता दिखाई दिया। उन उल्लंघनकर्ताओं को कड़ी कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है, जिसमें पासपोर्ट के रद्द होने और ड्राइविंग लाइसेंस के रद्द होने जैसी चीजें शामिल हैं। ये आदेश ईद-उल-फित्र और रमजान के अलविदा जुमा की नमाज के लिए जारी किया गया है। मेरठ पुलिस के इस आदेश पर मुनव्वर फारूकी ने तंज कसने में जरा भी देरी नहीं लगाई।
मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने मेरठ पुलिस (Meerut Police) को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, "30 मिनट की नमाज के लिए ये? क्या अब कोई भी त्योहार भारत की सड़कों पर नहीं होगा?" बता दें कि मुनव्वर फारूकी ने इससे पहले भी कई मामलों पर अपनी राय बेबाकी से पेश की है। कुछ दिनों पहले 'बिग बॉस 17' विजेता पत्नी मेहजबीन कोटवाला संग उमराह करने गए थे, जिससे जुड़ी तस्वीरें भी उन्होंने शेयर की थीं।
एक टिप्पणी भेजें