मुजफ्फरनगर में एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके जीजा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जीजा ने अपनी साली के साथ मिलकर पहले दो दोस्तों के साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके साली के साथ अवैध संबंध थे।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि युवती के भाई ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की। जांच के दौरान यह पता चला कि जीजा आशीष को उसकी साली ने ब्लैकमेल किया था, जिससे वह परेशान था।
आरोपी ने अपने दोस्तों शुभम और दीपक के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने युवती का शव उसी स्थान से बरामद किया, जहां हत्या की गई थी। आशीष ने बताया कि 21 जनवरी 2025 को वह और उसके साथी युवती को उसके गांव से एक सुनसान जगह ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी। शव को जलाने का प्रयास किया गया।
पुलिस की एफएसएल टीम ने मौके से मानव खोपड़ी, अधजले कपड़े, अंगूठी, और बालों का कलेचर बरामद किया। आशीष की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशीष मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र के ग्राम कॉल का निवासी है, जबकि उसके साथी अभी भी फरार हैं।
एक टिप्पणी भेजें