मेरठ में सौरभ की हत्या का खौफनाक सच अब धीरे-धीरे सामने आ रहा है। पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने 4 मार्च को सौरभ की हत्या कर दी, लेकिन 6 मार्च को मुस्कान मनाली में मस्ती कर रही थी और सौरभ के फोन से उसकी बहन चिंकी से व्हाट्सएप पर चैट कर रही थी।
होली की पार्टी, घर लौटने की बात और बेटी को साथ न लाने के बहाने, सब कुछ सौरभ बनकर मुस्कान चैट कर रही थी, ताकि किसी को शक न हो।
लेकिन जब परिवार को शक हुआ और चिंकी ने सौरभ को कॉल किया, जिसके बाद किसी ने फोन नहीं उठाया तो घरवालों का शक और बढ़ गया, लेकिन अब सच सामने आने के बाद परिवार गम में डूबा है। सभी पर दुखों का पहाड़ का टूट पड़ा है, सौरभ की बॉडी अभी तक घर नहीं पहुंची और परिवार सदमे में है। इस केस ने न सिर्फ सौरभ के परिजनों को बल्कि पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
सौरभ के फोन से बहन को किया मैसेज, चैट लीक
6 मार्च को मुस्कान ने मनाली में घूमते हुए सौरभ के नंबर से सौरभ की बहन चिंकी को व्हाट्सएप पर मैसेज किया कि, 'होली पर घर आएगी क्या?' जिस पर सौरभ की बहन चिंकी ने रिप्लाई किया कि हां मैं आऊंगी।
तुम बेटी को साथ क्यों नही ले गए ?- सौरभ की बहन
उसके बाद बहन ने पूछा- 'तुम बेटी को साथ क्यों नही ले गए' तो सौरभ के नंबर से रिप्लाई आया कि, उसकी तबीयत खराब हो जाती है। यहां काफी ठंड है।
उसके बाद फिर हैप्पी होली और होली की पार्टी की बात होती है।
मुस्कान की शातिरपने की कहानी
हत्या के बाद मुस्कान सौरभ का फोन अपने साथ ले गई थी और सौरभ के रिश्तेदारों से सौरभ के फोन से सौरभ बनकर बात कर रही थी, ताकि किसी को शक न हो। कल जब घरवालों को भनक लगी तो सौरभ की बहन ने सौरभ को वाट्सएप पर कई कॉल किए लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
सौरभ हत्याकांड में एक के बाद एक नए खुलासे
मेरठ ( Meerut ) में एक प्रेम कहानी ने ऐसा मोड़ ले लिया जिसे सुन किसी की भी रूह कांप जाएगी, एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही पति की ना सिर्फ बेरहमी से हत्या कर दी बल्कि शव के टुकड़े टुकड़े करके टंकी में डाले और फिर उसके ऊपर सीमेंट डालकर दबा दिया।
अभी मिली जानकारी से पता चला कि पति सौरभ को खाने में कई बार बेहोशी और जहर देने की कोशिश की गई थी, हत्या से पहले भी बीवी ने कोफ्ते की सब्जी में बेहोशी की दवा मिलाकर पहले अपने पति सौरभ को बेहोश किया और फिर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। जिसके बाद शव के टुकड़े किए गए। पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने यह अपराध किया। बता दें दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समझने की कोशिश करते हैं मुस्कान ने कैसे पति को ठिकाने लगाने के लिए बॉयफ्रेंड के साथ प्लानिंग की और इस हद तक नफरत दिखाते हुए हत्याकांड को अंजाम दिया।
सौरभ लेना चाहता था तलाक... मुस्कान का इरादा मारने का था
शुरुआत में सौरभ लंदन में एक बेकरी में काम करने गया था, दोनों 8वीं क्लास तक साथ पढ़े और फिर एक दिन दोनों की अचानक किसी मॉल में मुलाकात होती है और प्रेम होने के बाद दोनों शादी कर लेते हैं, लेकिन गृहक्लेश के चलते सौरभ ने 2021 में तलाक के लिए अप्लाई किया, बताया जा रहा है कि सौरभ को मुस्कान के साहिल के साथ अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था, इसलिए वह रिश्ते को खत्म करना चाहता था। लेकिन मुस्कान साहिल को मारने की प्लानिंग लंबे समय से कर रही थी, मुस्कान ने सौरभ को नवंबर 2024 में भी मारने की कोशिश की थी।
टुकड़े करने के लिए 800 रुपए में 2 चाकू खरीदे
जिसके बाद मुस्कान ने 22 फरवरी को 800 रुपए में दो चाकू खरीदे, उस दिन मुस्कान का बर्थडे था दोनों प्रेमी उसी दिन सौरभ को मारने की सोच रहे थे, उस दिन भी शराब में बेहोशी की दवा पिलाकर हत्या करने की प्लानिंग थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
पहले हाथ का कलाई काटते हैं फिर तीन टुकड़े.…
फिर 3 मार्च को सौरभ अपने परिवार के लिए कोफ्ते लाता है, मुस्कान सही समय देखकर कोफ्ते में बेहोशी की दवा मिला देती है। जब सौरभ बेहोशी की हालत में होता है तो मुस्कान अपने आशिक साहिल को घर बुलाती है, और दोनों सौरभ को काटना शुरू करते हैं पहले सौरभ की हथेली काटते हैं, फिर और तीन टुकड़े कर देते हैं, साहिल अपने साथ बड़ा बैग भी लेकर आया था।
सौरभ का सिर और हाथ साहिल अपने साथ ले गया
तीन टुकड़ों में काटने के बाद साहिल, शव के आधे हिस्से सौरभ के सिर और हाथ पैक करके अपने घर ले जाता है। उसके बाद अगले दिन 4 मार्च को ड्रम और सीमेंट खरीद कर लाता है।
सीमेंट में पानी मिलकर सौरभ का धड़ और..
फिर साहिल धड़ और सिर के साथ सौरभ के हाथ ड्राम में डालकर सीमेंट को पानी में मिलाकर भर देता है। इसके बाद दोनों प्रेम मुस्कान और साहिल शिमला घूमने निकल जाते हैं। जहां वह मनाली और कसोल घूमते हैं।
कत्ल के बाद हिमाचल में मौज मस्ती
हत्या को अंजाम देने के बाद साहिल और मुस्कान शिमला चले गए। वे वहां कई दिन तक रहे, जबकि सौरभ की लाश ड्रम में सील पड़ी रही। मुस्कान मोहल्ले वालों को बताकर गई थी कि वह अपने पति के साथ हिमाचल जा रही है। लेकिन सच ज्यादा दिनों तक छिप नहीं सका। मुस्कान ने अपनी मां को घटना के बारे में बता दिया, इसके बाद 17 मार्च को मुस्कान के माता-पिता ने पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया।
ड्रम में जमी हुई लाश देख पुलिस भी रह गई हैरान
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर के अंदर रखा सीमेंट से भरा ड्रम देखकर चौंक गई। दो घंटे की मशक्कत के बाद भी ड्रम नहीं खुला। जैसे तैसे ड्रम को काटकर बड़ी मुश्किल से लाश निकाली गई। आखिरकार उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मुस्कान सौरभ से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन सौरभ इसके लिए तैयार नहीं था। मेरठ पुलिस के अनुसार, साहिल और मुस्कान ने हत्या की बात कबूल कर ली है। दोनों के खिलाफ हत्या, सबूत मिटाने और साजिश रचने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें