गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन को जाममुक्त करने की तैयारी की जा रही है। जीडीए 50 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र में हम तुम रोड समेत चार सड़कें नए सिरे से बनाएगा। इसके लिए सर्वे हो चुका है।
अब आगे की प्रक्रिया चल रही है।
राजनगर एक्सटेंशन में 63 से अधिक सोसाइटियां हैं, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक आबादी रहती है। इस क्षेत्र में एक मुख्य मार्ग है, जो जीटी रोड होते हुए एलिवेटेड से दिल्ली-मेरठ रोड को जोड़ता है। इस मार्ग पर वाहनों का सबसे अधिक दबाव रहता है। इस मार्ग से गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर से हिंडन एयरफोर्स और एलिवेटेड रोड के जरिये दिल्ली नोएडा आने जाने वाले वाहन गुजरते हैं। सुबह और शाम के समय इस मार्ग पर सबसे अधिक जाम रहता है। मुख्य रूप से जाम की समस्या रिवर हाइट्स गोलचक्कर, अवध पैलेस और वीवीआईपी के पास रहती है।
इस मार्ग पर जाम की समस्या देखते हुए जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने हम तुम रोड समेत अन्य चार मार्गों को तैयार करने के निर्देश दिए। इसे लेकर जीडीए ने सर्वे भी किया, जो पूरा हो चुका है। वहीं, ये सड़कें बनने से वाहन चालकों को मुख्य मार्ग की जगह कई अन्य वैकल्पिक मार्ग भी मिल सकेंगे, जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों का दबाव कम हो सकेगा और लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी। साथ ही राजनगर एक्सटेंशन, ग्राम सिकरोड, नूरनगर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा, जिससे क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि क्षेत्र का सर्वे करने के बाद चार सड़कों को चिह्नित किया गया है, जिनका निर्माण होगा। इन पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मेरठ रोड से लेकर गांव तक का सफर आसान होगा : चार मार्गों के निर्माण होने से राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य मार्ग पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा। फिर वाहन एलिवेटेड रोड से उतरकर अन्य मार्गों का इस्तेमाल करते हुए मेरठ रोड तक पहुंच सकेंगे। ऐसे में मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या कम हो जाएगी। साथ ही राजनगर एक्सटेंशन के आसपास स्थित गांवों की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी। इसके अलावा तीन सड़कें और बनाने की भी योजना है। इसमें मुख्य रूप से आउटर रिंग रोड, मॉर्डन स्कूल रोड, एनपीआर के रुके हुए काम को पूरा करवाने की दिशा में काम चल रहा है।
यह सड़कें विकल्प बनेंगी
मेरठ रोड से आउटर रिंग रोड तक 24 मीटर चौड़ी हम तुम रोड बनेगी। ऐसे में दिल्ली मेरठ रोड से वाहन राजनगर एक्सटेंशन की मुख्य सड़क की जगह इस मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस मार्ग की लंबाई 2,700 मीटर होगी। सड़क के साथ ही सीवर और नाली भी बनेंगी। इसकी लागत 26.42 करोड़ होगी। इसके अलावा सिकरोड गांव के पीछे 900 मीटर जमीन को लेकर निर्माण कार्य रुका था, लेकिन अब जमीन मिलने से 900 मीटर लंबी सड़क का काम हो सकेगा। 45 मीटर चौड़ी सड़क के साथ सीवर और ड्रेनेज का कार्य भी होगा। इस प्रोजेक्ट पर 19.76 करोड़ की लागत आएगी। दो अन्य 18 मीटर चौड़ी सड़कें भी बनाई जाएंगी, जिनमें से एक रोड बंधा रोड से नूर नगर गांव को जोड़ेगी। इसकी लंबाई 930 मीटर होगी, जिस पर 2.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 18 मीटर चौड़ी दूसरी रोड रिवर हाइट्स हाई-राइज कॉम्प्लेक्स के पीछे से जोड़ी जाएगी।
अतुल वत्स, उपाध्यक्ष, जीडीए ने कहा, ''राज नगर एक्सटेंशन के मेन रोड को जाम मुक्त करने के लिए अन्य सड़क मार्ग तैयार होंगे। सर्वे होने के बाद अब प्रथम चरण में चार सड़कें तैयार कराई जाएंगी। इसका निर्माण होने से लोगों को राहत मिलेगी।''
एक टिप्पणी भेजें