जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के 50 लाख के लेनदेन में दोषी पाए जाने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा नेता खुद एक-दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं।
इसके अलावा उन्होंने बिना नाम लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पर भी हमला बोला। कहा कि जिनके पास एक भी जमीन नहीं थी, वह तीन सौ बीघे जमीन के मालिक हो गए। तालाबों और सरकारी जमीनों पर कब्जे हो गए। €भाजपा के मौजूदा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के आरोपों ने भाजपा को असहज कर दिया है। जिले के भाजपा नेता किसी भी तरह की बयानबाजी से बच रहे हैं। गेंद अब प्रदेश नेतृत्व के पाले में है। 50 लाख के लेनदेन के मामले में दोषी पाए जाने के बाद पार्टी मुखलाल पर क्या कार्रवाई करती है, यह तो बाद की बात है, लेकिन प्रदेश नेतृत्व ने फिलहाल त्रिस्तरीय जांच कमेटी गठन करने का संकेत दिया है। उधर अखिलेश यादव के बयान के बाद फतेहपुर का सियासी पारे की तपिश और तेज हो गई है।
साध्वी की लोकपाल से शिकायत
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पर अवैध संपत्ति के आरोपों के संबंध में लोकपाल को शिकायत भेज कर जांच की मांग की है। शिकायत में उन्होंने कहा कि मुखलाल पाल ने निरंजन ज्योति के पास अवैध संपत्ति होने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा निरंजन ज्योति के वर्ष 2014 के शपथ पत्र के अनुसार उनके पास कुल संपत्ति लगभग 25 लाख थी, जो वर्ष 2019 तक 45 लाख रुपए बढ़कर 70 लाख बताई गई, जबकि शपथ पत्र के अनुसार इन पांच वर्षों में उनकी कुल आय मात्र 24 लाख बताई गई है। इसी प्रकार वर्ष 2024 के शपथ पत्र के अनुसार 2019 से 2024 के बीच उनकी संपत्ति 1.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.9 करोड़ हो गई, जबकि इन पांच वर्षों में उनकी कुल आय मात्र 33 लाख रुपये बताई गई है।
एक टिप्पणी भेजें