शनिवार, 22 मार्च 2025

आमिर खान की पहली फिल्म और बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपए तक की कमाई की थी।
ये फिल्म सिनेमाघरों में 2008 में रिलीज हुई थी। जिसमें Aamir Khan और Aasin लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी एक प्रेम-कहानी पर आधारित थी। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था ए.आर. मुरूगादॉस ने उन्होंने पहले इसका तमिल वर्जन बनाया था। जोकि 2005 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में सूर्या लीड रोल में थे और उनके साथ भी आसिन ही थी। तो वहीं Ghajini की सफलता के बाद लगातार गजनी के सीक्वल पर चर्चा चल रही है। कुछ समय पहले आमिर खान ने बताया कि वो गजनी के सीक्वल पर फिल्म के डायरेक्टर से चर्चा कर रहे हैं। तो वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर A R Murugadoss ने फिल्म में किसे कास्ट कर सकते हैं इसपर अपडेट शेयर किया है।
गजनी 2 में हीरो कौन होगा बताया ए आर मुरूगादॉस ने ( A R Murugadoss On Ghajini 2 Hero)-
सलमान खान की फिल्म सिंकदर को डायरेक्ट करने के लिए इस समय ए. आर. मुरूगादॉस लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। तो वहीं उन्होंने बॉलीवुड में हिंदी फिल्मों के जरिए अपनी शुरूआत 2008 में आमिर खान की फिल्म गजनी 2 (Ghajini 2) से की थी। जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए।
हालहि में सिंकदर के प्रमोशन के दौरान ए. आर. मुरूगादॉस से जब उनकी फिल्म Ghajini 2 के बारे पूछा गया तब उन्होंने पिंकविला को दिए हुए अपने एक साक्षात्कार में बताया कि- हमारे पास Ghajini 2 के लिए कुछ विचार है और अब उन्हें विकसित करना होगा। सूर्या ने तमिल संस्करण में और आमिर खान ने हिंदी में अभिनय किया है। तो Ghajini 2 में हीरो कौन होगा, हमें इस पर चर्चा करनी होगी।"
उन्होंने फिल्म में कौन-सा एक्टर लीड रोल में होगा इसपर किसी प्रकार की जानकारी नहीं शेयर की है। हिंदी में यदि Ghajini 2 बनती है तो उसमें आमिर खान लीड रोल में होंगे इसकी संभावना तो कम ही है क्योंकि आमिर खान (Aamir Khan) ने पहले ही बताया था कि वो एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने बतौर फिल्म निर्माता अपने करियर पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ आमिर खान रजनीकांत की फिल्म कूली में कैमियो करते हुए नजर आने वाले हैं।
एक टिप्पणी भेजें