मेरठ। शहर में आज बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित मैदान में श्री हनुमंत कथा होगी। कथा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। धीरेंद्र शास्त्री देर रात शहर में पहुंचेंगे। मंगलवार को मंगल बेला में हनुमंत कथा होगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। यहां 150 सीसी कैमरों से कड़ी निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया है।
कथा स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य संयोजक नीरज मित्तल और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि जब भी सनातनियों पर संकट आता है तो कोई न कोई अवतार पुरुष जरूर आता है। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सनातन संस्कृति को हर युवा के दिल में पहुंचाने का बड़ा काम कर रहे हैं। वे यहां क्रांति की धरा पर शांति की अलख जगाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर हनुमान जी की कथा होती है, वहां का वातावरण दिव्य हो जाता है। वह दो बार धाम में हनुमंत कथा सुन चुके हैं। नीरज मित्तल ने बताया कि पंडाल में सीता राम कक्ष, जामवंत कक्ष और अंगद कक्ष बनाए गए हैं। सभी व्यवस्था पूर्ण हो गई हैं। 20 एलईडी टीवी, गर्मी को देखते हुए कूलर और पंखे, निशुल्क जल की व्यवस्था कुछ समाजसेवी संगठनों की ओर से की गई है।
मित्तल ने बताया कि सीसी कैमरों से पूरे कथा स्थल पर नजर रखी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अलावा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है। इनके अलावा 150 सिविल डिफेंस के लोग, 100 बाउंसर सहित अन्य सेवादार निगरानी करेंगे। वार्ता में संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता, पंडित संजय त्रिपाठी, गणेश अग्रवाल, राजेश खन्ना, जॉनी मित्तल आदि रहे।
अखिलेश यादव को दी नसीहत, कुल का कर्तव्य निभाएं
- लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उनका प्रथम कर्तव्य कुल के प्रति है। सरकार सबका साथ सबका विकास की रणनीति पर कार्य कर रही हैं। बाबर के विषय में उठे प्रश्न पर उन्होंने कहा हिंदुत्व की रक्षा के लिए हिंदू समाज एकजुट है। मुस्लिम तुष्टीकरण अखिलेश यादव करते हैं। देश भर में सनातन की धर्म ध्वजा लहरा रही हैं। जो भी चाहे, वह कथा सुनने आ सकता है।
कथा स्थल पर एक दिन पहले पहुंचे श्रद्धालु
- कथा स्थल पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु एक दिन पहले ही पहुंचना शुरू हो गए। जगाधरी हरियाणा निवासी अनीता, बबीता, मुन्नी ने बताया कि वह इससे पूर्व मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भी आए थे। वे अपना खाना साथ लाए हैं और पूरी व्यवस्था के साथ आए हैं। सहारनपुर निवासी पूनम और माला ने बताया कि पहली बार बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनेंगे। इससे पहले टीवी पर ही कई बार उनकी कथा सुनी है।
जागृति विहार एक्सटेंशन की बदल रही सूरत
मेरठ। आवास एवं विकास परिषद की जागृति विहार एक्सटेंशन में मंगलवार से शुरू हो रही आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा से इस योजना की तस्वीर बदलने लगी है। आयोजकों का दावा है कि कथा में करीब पांच लाख लोग पहुंचेंगे। ऐसे में पंडाल लगाने के साथ ही दिन-रात तैयारियां चल रही हैं। कथा के साथ ही योजना में विकास कार्य भी तेजी से हो रहे हैं। अब यहां काफी संख्या में आवंटी रहने लगे हैं। यहां बनाए गए 32 मीटर, 57 मीटर, 64 मीटर के फ्लैट में भी रिहाइश हो रही है। कथा शुरू होने के कारण साफ-सफाई, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि को दुरुस्त किया जा रहा है। आवंटियों का कहना है कि हनुमंत कथा के कारण ही यह काम कराए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें