लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर एक बड़ी घटना ने वैश्विक उड़ानों को प्रभावित किया है। 20 मार्च को देर रात, पश्चिम लंदन के हेस क्षेत्र में एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने के कारण हीथ्रो हवाई अड्डे को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया।इस आग की वजह से हवाई अड्डे को बिजली आपूर्ति में भारी व्यवधान हुआ, जिसके चलते 1300 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा है। इसमें एयर इंडिया की कई उड़ानें भी शामिल हैं, जिन्हें या तो रद्द करना पड़ा, वापस लौटाना पड़ा।
क्या हुआ हीथ्रो हवाई अड्डे पर?
20 मार्च की देर रात, हेस में एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। लंदन फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई की और 10 फायर इंजन व लगभग 70 अग्निशामकों को घटनास्थल पर भेजा। इस आग के कारण हीथ्रो हवाई अड्डे की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिसके चलते हवाई अड्डे को 21 मार्च की मध्यरात्रि (23:59 स्थानीय समय) तक बंद करने का फैसला लिया गया। आग की वजह से न केवल हवाई अड्डे का संचालन प्रभावित हुआ, बल्कि आसपास के क्षेत्र में 16,300 से अधिक घरों की बिजली भी गुल हो गई। लगभग 150 लोगों को आसपास की इमारतों से सुरक्षित निकाला गया, और 200 मीटर का सुरक्षा घेरा बनाया गया।
हीथ्रो हवाई अड्डा दुनिया के सबसे व्यस्त दो-रनवे हवाई अड्डों में से एक है। यह प्रतिदिन औसतन 1,300 उड़ानों का संचालन करता है। इस व्यवधान के कारण कम से कम 120 उड़ानें, जो पहले से ही हवा में थीं, उन्हें अन्य हवाई अड्डों जैसे गैटविक, स्टैनस्टेड, पेरिस के चार्ल्स डी गॉल, और आयरलैंड के शैनन की ओर डायवर्ट करना पड़ा। कुछ उड़ानों को तो अपने मूल स्थान पर वापस लौटना पड़ा।
एयर इंडिया की उड़ानों पर प्रभाव
एयर इंडिया भारत से लंदन हीथ्रो के लिए रोजाना छह उड़ानें संचालित करती है (मुंबई से तीन, दिल्ली से दो, और बेंगलुरु से एक)। एयरलाइन ने अपने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें कहा गया कि हीथ्रो हवाई अड्डे पर संचालन 21 मार्च की मध्यरात्रि तक निलंबित रहने के कारण उनकी उड़ानों में भारी व्यवधान हुआ है।
फ्लाइट AI129 (मुंबई-लंदन): यह फ्लाइट हीथ्रो के लिए रवाना हुई थी, अब इसको वापस मुंबई लौटना पड़ा।
फ्लाइट AI161 (दिल्ली-लंदन): यह उड़ान जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट की गई।
अन्य उड़ानें: 21 मार्च के लिए शेष सभी उड़ानें, जिसमें सुबह की फ्लाइट AI111 भी शामिल है, रद्द कर दी गईं।
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, "हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जैसे ही हमें संचालन फिर से शुरू करने की जानकारी मिलेगी, हम अपडेट देंगे। लंदन गैटविक के लिए हमारी उड़ानें इस व्यवधान से प्रभावित नहीं हुई हैं।" एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और सहायता के लिए 24/7 संपर्क केंद्र (011-69329333 / 011-69329999) पर कॉल करें।
हवाई अड्डे ने दिया अपडेट
हवाई अड्डे ने एक बयान जारी कर कहा, ''हमारे यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा बनाये रखने के लिए हमारे पास हीथ्रो को शुक्रवार को पूरे दिन के लिए बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।'' उसने कहा, ''हमें अगले दिनों के दौरान बड़े व्यवधान की आशंका है, ऐसे में यात्रियों को तब तक किसी भी परिस्थिति में हवाई अड्डे पर नहीं आना चाहिए जब तक वह फिर से नहीं खुल जाता।'' हवाई अड्डे ने कहा कि बिजली बहाल होने की सूचना मिलने पर वह अपने संचालन को लेकर ताजा जानकारी देगा।
हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा देने वाले दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। इस साल जनवरी में यह सबसे व्यस्त रहा और 63 लाख से अधिक यात्री यहां आए। यह संख्या पिछले साल की इसी अवधि से आए यात्रियों की संख्या से पांच प्रतिशत अधिक है। जनवरी लगातार 11वां महीना रहा जब औसतन प्रतिदिन 2,00,000 से अधिक यात्री यहां आए।
लंदन अग्निशमन विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात लगी आग को काबू करने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां और लगभग 70 अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं। सहायक आयुक्त पैट गॉलबोर्न ने कहा, ''आग के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है जिससे बड़ी संख्या में मकान और स्थानीय व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। हम व्यवधान को सीमित करने के लिए अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।''
ऊंची लपटें और धुएं के बड़े गुबार निकलते दिखाई दे रहे
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में उपकेंद्र से आग की ऊंची लपटें और धुएं के बड़े गुबार निकलते दिखाई दे रहे हैं। 'स्कॉटिश और सदर्न इलेक्ट्रिसिटी नेटवर्क' ने 'एक्स' के जरिए बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से 16,300 से अधिक मकान प्रभावित हुए हैं। आपातकालीन सेवाओं को आग लगने की सूचना बृहस्पतिवार रात 11 बजकर 23 मिनट पर मिली। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
गॉलबोर्न ने लोगों से सुरक्षा संबंधी सावधानी बरतने और प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की अपील की क्योंकि आग बुझाने के प्रयास अभी जारी हैं। रात के समय उड़ान प्रतिबंधों के कारण हीथ्रो से आमतौर पर सुबह छह बजे विमानों का संचालन शुरू होता है। हवाई अड्डे के फिलहाल शुक्रवार रात 11 बजकर 59 मिनट तक इसके बंद रहने की सूचना दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें