बिहार के दरभंगा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ 10 इंसान रूपी राक्षसों ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत करते हुए गांव के ही चौकीदार के बेटे को मुख्य आरोपी बताया है.
25 मार्च को पीड़िता की मां ने 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. घटना दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना इलाके की बताई जा रही है. एफआईआर होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया है. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
बहला कर गाछी मे ले गया आरोपी
पीड़िता की मां की तरफ से थाने में की गई शिकायत के आधार पर 15 मार्च की देर शाम बेटी शौच के लिए घर से निकली थी. रास्ते में दुर्गेश पासवान मिला, जो उसे बहला कर धोबीयाही गाछी ले गया. धोबीयाही गाछी में पहले से ही सुमित पासवान, सचित पासवान, अमित पासवान, अंकुश पासवान, सुजीत पासवान, विशाल पासवान, राघव पासवान और अंकित पासवान मौजूद थे. सभी नशे में धुत थे. सभी ने बारी-बारी से नाबालिग से दरिंदगी की. शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने नाबालिग के साथ गंदे काम का वीडियो भी बनाया. साथ ही पीड़िता को वीडियो कॉल कर धमकी भी दी जा रही थी. आरोपियों ने धमकाते हुए कहा था, जब बुलाएंगे आना पड़ेगा, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे.
बेहोश होने के बाद फरार हुए आरोपी
पीड़िता की मां के अनुसार, देर शाम तक जब बेटी घर नहीं लौटी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की. बच्ची पासवान टोला के पास बेहोश मिली. घर लाने के बाद जब बच्ची होश में आई तो पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दिया. जानकारी के अनुसार, जब पीड़िता बेहोश हो गई तो सभी आरोपी उसे उसी हालत में छोड़कर फरार हो गए.
घटनास्थल से मिले हैं खून के धब्बे
मामले को लेकर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पुष्टि करते हुए बताया, “पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटनास्थल से पुलिस को खून के धब्बे मिले हैं. पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने कहा कि घटना 15 मार्च की बताई जा रही है. शिकायत 25 मार्च को दर्ज की गई है. पुुलिस साक्ष्यों को खंगालने में जुटी है. सभाी एंगल से जांच की जा रही है.
“दुर्गेश को फंसाया जा रहा”
मुख्य आरोपी दुर्गेश के परिजन ने कहा, “दुर्गेश को फंसाया जा रहा है. उसके पिता चौकीदार हैं, जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वे सभी शराब के कारोबार से जुड़े हैं. दुर्गेश के पिता ने शराब बेचने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई हुई थी. इसी से नाराज होकर साजिश के तहत दुर्गेश को फंसाया जा रहा है. जिस दिन घटना हुई, उस दिन दुर्गेश गांव में नहीं था.”
एक टिप्पणी भेजें