- 1 थप्पड़ ने बदली देवानंद की हीरोइन की इमेज, 'शोले' के 'ठाकुर' ने बिगाड़ा था सारा खेल, भाव देते तो बच जाती इज्जत | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 25 मार्च 2025

1 थप्पड़ ने बदली देवानंद की हीरोइन की इमेज, 'शोले' के 'ठाकुर' ने बिगाड़ा था सारा खेल, भाव देते तो बच जाती इज्जत

 बॉलीवुड एक्टर संजीव कुमार को एक बार एक दिग्गज एक्ट्रेस ने थप्पड़ मार दिया था. वह इतना नाराज हो गई थीं कि उन्होंने कहा था कि वह उनके पति के नाखून के बराबर भी नहीं हैं. जी हां, ये कोई नहीं, बल्कि देवानंद की हीरोइन नूतन थीं जिन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से एक हिट फिल्में दीं.

उन्होंने संजीव कुमार के साथ भी गौरी और देवी जैसी फिल्मों में काम किया. मगर एक बार कुछ ऐसा हुआ कि नूतन संजीव कुमार से बेहद नाराज हो गईं.


हुआ ये कि नूतन को वो अफवाहें नहीं पसंद आईं जब संजीव कुमार के साथ उनका नाम जोड़े जाने लगा. अफवाहें उड़ने लगी कि वह एक्टर के साथ घर बसाने के लिए हसबैंड रजनीश बहल को तलाक दे देंगी. इसकी की वजह से संजीव कुमार के साथ उनका झगड़ा हो गया था.


शुरुआत में तो नूतन इन अफवाहों पर हंसने लगीं. लेकिन जब चीजें गंभीर होने लगी तो वह नाराज हो गईं. नूतन को उनके ही एक सहकर्मी ने ये कह दिया था कि ये कोई और नहीं संजीव कुमार खुद हैं जो आग में घी डाल रहे हैं. इन अफवाहों को वही हवा दे रहे हैं.


संजीव कुमार संग अफेयर पर क्या बोली थीं नूतन

बस ये सुनते ही नूतन का पारा चढ़ गया और संजीव कुमार को थप्पड़ तक जड़ दिया. एक बार 'स्टारडस्ट' को दिए इंटरव्यू में नूतन ने कहा था, 'मैं इन अफवाहों को सुनकर बहुत दुखी और परेशान हो गई थी. भ्रमित भी थी. संजीव कुमार तो मेरे लिए बस को-स्टार थे और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं.'


संजीव और नूतन

इसके बाद दिवगंत एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया था कि एक बार उनके साथ काम करने वाले एक शख्स ने संजीव कुमार को लेकर ये उनसे कहा कि संजीव कुमार ही पर्सनली रिपोर्टर से कहा है कि वह दोनों साथ रह रहे हैं और शादी पर भी विचार कर रहे हैं. ये सुनते ही वह हैरान रह गई. उन्हें झटका तो तब और लगा जब अफवाहें ये भी आने लगी कि वह अपने बेटे की कस्टडी तक लेने वाली है.


संजीव कुमार के बर्ताव से भड़क उठीं, भाव देते तो बच जाती इज्जत

फिर इन अफवाहों पर नूतन का गुस्सा फूटा. वह संजीव कुमार के पास गईं. जब एक्टर ने इन बातों को खारिज किया तो वह और आगबबूला हो गईं.वह तब अपने हिप्स पर हाथ खढ़े थे और बोरिंग वाला भाव दे रहे थे. जब एक्ट्रेस ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने नीरसता के साथ हाथ हिला था और कोने की ओर इशारा किया.


सांतवें आसमान पर नूतन का गुस्सा

ये बर्ताव देखकर नूतन का गूस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया. फिर तो उन्होंने न आंव देखा न तांव और थप्पड़ जड़ दिया. खुद एक्ट्रेस नूतन ने ये बात स्वीकार की थी कि उन्होंने संजीव कुमार को जोरदार थप्पड़ मारा था. उन्होंने ये भी कहा था कि वह उनके पति के नाखून के बराबर भी नहीं हैं.


नहीं हुआ अफसोस

नूतन ने इस घटना पर खेद जताने से साफ इनकार कर दिया था.लेकिन ये जरूर कहा था कि इसके कारण उन्हें कई बेहतरीन प्रोजेक्ट और अपने फैंस का प्यार खोना पड़ा. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने परिवार खासकर अपने पति से पूरा सपोर्ट मिला था. बता दें कि 21 फरवरी, 1991 को ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के बाद नूतन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...