तलाक और हलाला से परेशान मुस्लिम महिला ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला ने बताया कि किस तरह से उसके ससुराल वालों ने बार-बार तलाक देकर घर के दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए विवश किया.महिला ने तलाक को गंदगी बताते हुए इसे खत्म करने की मांग की है.
वीडियो में महिला ने बताया कि साल 2009 में उसका निकाह हुआ था, दो साल तक उसको बच्चा नहीं हुआ, जिसके बाद पति ने उसे तलाक दे दिया. इसके बाद उसको ससुर के साथ हलाला करने के लिए कहा गया. इसके बाद पति ने दोबारा उसके साथ निकाह किया. कुछ दिनों बाद पति ने फिर से तलाक दे दिया. इसपर जब महिला के परिवार वालों ने आपत्ति जताई तो ससुराल के लोगों ने कहा कि वह उसके भाई से निकाह करा देंगे. इसके लिए फिर महिला को किसी अन्य भाई के साथ हलाला करना पड़ेगा.
पैरों की जूती समझते हैं मर्द
पीड़ित मुस्लिम महिला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुस्लिम मर्दों ने महिलाओं को पैरों की जूती बनाकर रखा है. हमारे पास भी दिल होता है, हम किसी के साथ नहीं सो सकते हैं. मेरा जिसके साथ निकाह हुआ है, हम सिर्फ उसके साथ जो भी करें. महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम पुरुष महिलाओं को पैरों की जूती की तरह समझते हैं. एक उतारते हैं, दूसरी पहन लेते हैं.
मुस्लिम महिला ने हलाला को बताया गंदगी
तलाक के बाद पहले पति की बनी माँ,
— Aaruhi✨ (@CuteAaruhi2) January 5, 2025
फिर तलाक के बाद पति की बनी भाभी,
फिर तलाक के बाद पति की बनी देवरानी
फिर बनी फूफी, फिर बनी चची, फिर बनी सास!
इस तरीके से पूरे परिवार ने मिलकर इस शहजादी के मजे लिए! pic.twitter.com/8WFhDc5JU7
महिला ने कहा कि समाज से हलाला जैसी गंदगी खत्म होनी चाहिए. साथ तलाक के लिए एक सही कानून बनना चाहिए, जिससे बगैर महिला के मंजूरी के तलाक नहीं हो सके. महिला ने कहा कि जबसे उसका निकाह हुआ है, एक के बाद एक दूसरे परिवार के पुरुषों के साथ सोने के लिए विवश किया जा रहा है.
एक टिप्पणी भेजें