मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के दुहाई के एक होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो ग्राहकों को हिरासत में लेते हुए दो महिलाओं को रेस्क्यू किया है.पुलिस का कहना है कि महिलाओं से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. हिरासत में लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
हिंदू युवा वाहिनी के आयुष त्यागी काकड़ा और पुष्कर त्यागी ने बताया कि होटल में संदिग्ध लोगों की आवाजाही से परेशान होकर लोगों ने इसकी सूचना दी थी. इस पर संगठन के पदाधिकारी होटल पहुंचे. और अंदर महिला-पुरुषों को देखकर मधुबन बापूधाम पुलिस को सूचना दी.
कार्यकर्ताओं ने होटल में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे को मोबाइल में कैद किया. एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि होटल ग्रीन वैली से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनकी पहचान मसूरी निवासी वीरेंद्र और गुलफाम के रूप में हुई है. दोनों ग्राहक थे. एसीपी का कहना है कि रेस्क्यू कराई गई दो महिलाएं दिल्ली और मेरठ की हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि होटल का मैनेजर मेरठ निवासी शुभम है.
एक टिप्पणी भेजें