गाजियाबाद के थाना कौशांबी में पुलिस ने रेड करके दो स्पा पकड़े हैं. पति-पत्नी यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा कर रहे थे. पुलिस ने यहां से 09 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है.साथ ही 07 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से रजिस्टर, डायरी, QR कोड, विजिटिंग कार्ड और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.
दरअसल, गाजियाबाद में डीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया की पुलिस को खबर मिली थी, दिल्ली बॉर्डर से सटे वैशाली सेक्टर 4 में भोली भाली और गरीब महिलाओं को महिला फुसलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है. जिस पर एसीपी इंदिरापुरम के नेतृत्व में थाना कौशांबी पुलिस टीम ने वैशाली सेक्टर 4 के श्रीराम प्लाजा स्थित गोल्डन थेरेपी सेंटर और माउंटेन स्पा एंड थेरेपी सेंटर पर रेड कि गई.क्या हुआ बरामद
रेड पड़ने पर यहां से 09 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू कराया गया, धंधे में शामिल 6 पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. एक स्पा सेंटर को कुलदीप और उसकी पत्नी चला रहे थे. कुलदीप दिल्ली का रहने वाला है. वही दूसरा स्पा सेंटर भी दिल्ली निवासी विक्की चला रहा था. इसके अलावा मौके पर मौजूद ग्राहक श्याम, गगनदीप, रवि और पंकज राजपूत को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक यहां से पांच रजिस्टर, एक डायरी, एक QR कोड स्कैनर और 21 विजिटिंग कार्ड बरामद हुए हैं.
एक टिप्पणी भेजें