जयपुर के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक थार जीप तेज रफ्तार से सिख समाज की कीर्तन सभा में घुस गई. जीप से कुचलकर एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गया. इस घटना के बाद सभा में अफरा-तफरी मच गई. गुस्साई भीड़ ने थार जीप में जमकर तोड़फोड़ कर दी.सिख समाज के कीर्तन में शामिल थे 300 लोग
जयपुर में गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर गुरुद्वारे से राजापार्क गुरुद्वारे तक की नगर कीर्तन सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें सिख समाज के करीब 300 लोग शामिल थे तभी पंचवटी सर्किल के पास तेज रफ्तार थार जीप सभा के बीच घुस गई, जिसकी टक्कर से एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा चला रहा था थार
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने थार जीप में तोड़फोड़ की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग कैसे गाड़ी के ऊपर चढ़कर लाठी-डंडों से तोड़फोड़ कर रहे हैं. कुछ लोग गाड़ी के गेट तोड़ रहे हैं तो कुछ बॉडी पर ही लाठी चला रहे हैं. वीडियो में तोड़फोड़ के दौरान लोग ये भी कह रहे हैं कि थार की नंबर प्लेट भी नहीं है. हालांकि इस वीडियो में कुछ आपत्तिजनक बातें हैं, इसलिए हम वीडियो को म्यूट कर रहे हैं.
पुलिस ने जब्त की थार, नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में लिया
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और लोगों को शांत किया. पुलिस ने थार जीप को जब्त कर नाबालिग ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के समय थार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन हादसे के बाद मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि नाबालिग ड्राइवर एक पुलिसकर्मी का बेटा है. घटना के बाद आक्रोशित सिख समाज के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आदर्श नगर थाने में प्रदर्शन भी किया.
एक टिप्पणी भेजें