कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामले में स्वॉट टीम की विफलता पर यूपी में मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने स्वॉट टीम को भंग कर दिया। टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को लाइन भेजा है। कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है।दो दिसंबर को कॉमेडियन सुनील पाल का मेरठ से अपहरण हुआ। एफआईआर मुंबई में दर्ज हुई। चूंकि अपहरण मेरठ से हुआ, बाद में उसे यहां लालकुर्ती थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। एसएसपी ने स्वॉट टीम को खुलासे की जिम्मेदारी दी। बिजनौर पुलिस की कार्यवाही के आगे मेरठ पुलिस पस्त दिखी।
बिजनौर पुलिस ने पूर्व पार्षद सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, अजीम, सैबुद्दीन, अंकित पहाड़ी, शिवा, शशांक, आलोक उर्फ गोला़ को गिरफ्तार कर लिया। मेरठ पुलिस के हाथ अर्जुन ही लग पाया। रही कसर लवी पाल की गिरफ्तारी ने पूरी कर दी। कई दिन तक मेरठ जनपद की स्वॉट टीम लवी का पीछा करती रही। लोकेशन पंजाब में ढूंढ निकाली लेकिन मेरठ पुलिस के पहुंचने से पहले लवी फरार हो गया।
रविवार रात बिजनौर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो इसके बाद एसएसपी समेत बड़े अफसर स्वॉट टीम से नाराज दिखे। इसका असर भी दिखाई दिया। एसएसपी ने स्वॉट टीम को भंग कर दिया। स्वाट टीम प्रभारी अरुण मिश्रा, उप निरीक्षक अतुल कुमार, हेड कांस्टेबल आशुतोष कुमार, खुर्शीद, प्रताप, आकाश चौधरी के अलावा टीम के सदस्य रहे कांस्टेबल मनोज, गौरव, गोविंद आदि को लाइन हाजिर किया। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है। स्वॉट टीम के रूप में नई ऊर्जावान टीम तैयार होगी। जिले को कई नए पुलिसकर्मी मिले हैं। जल्द टीम का गठन किया जाएगा।
फरारी के दौरान प्रेमिका ने पैसे भेज की थी लवी की मदद
हास्य अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल के अपहरण में मुख्य आरोपी लवी लगातार अपनी प्रेमिका के संपर्क में था। फरारी के दौरान लवी की प्रेमिका ने पैसे भेजकर भी उसकी मदद की थी। लवी के बैंक खातों की डिटेल से इस बात का खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी सुशांत उर्फ लवी जहां एक और लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। वहीं अपनी प्रेमिका पर भी खूब पैसा खर्च करता था। यह बात उसने पुलिस की पूछताछ में कबूली है। एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि फरारी के दौरान लवी की प्रेमिका ने पैसे देकर उसकी काफी मदद की है।
एक टिप्पणी भेजें