उत्तर प्रदेश के एटा से एक मामला सामने आया है. जहां फटे कपड़ों में एक महिला एसएसपी के ऑफिस में पहुंची. महिला का उदास चेहरा और फटे कपड़े देख अफसर भी खड़े हो गए और झट से बुजुर्ग महिला के पास आए.महिला से एसएसपी ने पूछा कि कौन हो तुम? और क्या हुआ परेशान क्यों हो. ठंड से बुरी तरह से कांप रही बुजुर्ग महिला बोली कि मुझे मेरी बेटी और दामाद बहुत परेशान कर रहे हैं. यह सुन हर कोई सन्न रह गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
बता दें, एक वृद्ध पीड़िता अपने दामाद बेटी से परेशान होकर एएसपी की जन सुनवाई में पहुंची. जहां महिला ने अफसर को अपनी आपबीती सुनाई. महिला ने एसएसपी को बताया कि उसके सिर्फ एक बेटी है जिसकी कुछ साल पहले उसने शादी की थी. शादी के बाद बेटी और दामाद उसके साथ ही रहने लगे. शुरू में तो सब कुछ ठीक था लेकिन अब बेटी और दामाद उसे परेशान करते हैं और घर को अपने नाम करवाने की बात कहते हैं. मना करने पर दोनों मेरे साथ मारपीट करते हैं और खाना तक नहीं देते. जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल बुजुर्ग महिला की मदद करने का आश्वासन दिया.
इतना ही नहीं एएसपी राजकुमार सिंह ने सर्दी से कांप रही महिला की मदद करते हुए, कंबल, और खाने के लिए राशन दिया. वृद्धा महिला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के पावस गांव की रहने वाली बताई जा रही है. एसएसपी के अच्छे स्वभाव से वृद्ध महिला से काफी खुश हुई. मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के पावस गांव का है. वहीं एसएसपी ने बताया कि बुजुर्ग महिला की उम्र लगभग 65 वर्ष होगी. जब हमने उनसे पूछा कि आपके पास खाने और पहनने को कपड़े हैं जिसपर उन्होंने बताया कि नहीं तब हमने उन्हें राशन दिया और ठंड में कपड़े और कंबल दिया.
एक टिप्पणी भेजें