स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की जीडी भर्ती 2025 परीक्षा 4 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगी। 39481 रिक्त पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 5 सितंबर 2024 को शुरू हुआ था और 15 अक्टूबर 2024 को खत्म हुआ था।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को अब एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार है। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। आयोग की ओर से जल्द एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
एडमिट कार्ड जारी होने की यह है संभावित तारीख
कर्मचारी चयन आयोग की जीडी भर्ती 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जनवरी के तीसरे हफ्ते में जारी होने की संभावना है। एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर ही जारी होगा। आयोग की तरफ से प्रवेश पत्र जारी किए जाने की कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि 20 जनवरी के आसपास एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी होगी जो कि प्रवेश पत्र जारी होने से 4-5 दिन पहले जारी होने की संभावना है।
SSC GD Admit Card 2025: How to Download?
प्रवेश पत्र जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Admit card सेक्शन पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर ही SSC GD Admit card 2025 से जुड़ा लिंक मिलेगा और नीचे Log in का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर log in करें।
एडमिट कार्ड का ऑप्शन स्क्रीन पर दिख जाएगा वहां से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लें।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
इन तारीखों में होगी यह परीक्षा
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) जैसे BSF, सीआरपीएफ, ITBP, SSB, CISF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही पदों के लिए कांस्टेबल GD (जनरल ड्यूटी) भर्ती परीक्षा 2025 फरवरी में 4 तारीख से 25 तारीख के बीच आयोजित करेगा। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी समेत 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा CBT मोड में ही आयोजित होगी। 4 तारीख से परीक्षा शुरू होने के बाद इसका पेपर 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी को होगा।
एक टिप्पणी भेजें