Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीते दिनों चाकू से हमला किया गया था। अब इस हमलावर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसे ठाणे के मेट्रो निर्माण स्थल के मजदूर शिविर से पकड़ा गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मामले की पूरी इनसाइड स्टोरी बताई है और यह भी बताया है कि किस तरह से वह आरोपी तक पहुंची है। बता दें कि सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में चोरी के इरादे से घुसे शख्स ने उन पर चाकू से वार कर दिए थे जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। उधर पकड़े गए हमलावर ने कोर्ट में यह बताया है कि उसे नहीं पता था कि उसने किसी सेलिब्रिटी पर हमला किया है। .
नहीं पता था किस पर किया हमला .
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हमलावर 6 महीने पहले ही घुसपैठ कर बांग्लादेश से भारत आया है।उसने कोर्ट को दिए गए अपने बयान में यह बताया है कि वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था और उसे नहीं मालूम था कि वह किसी एक्टर या सेलिब्रिटी पर हमला कर रहा है।
बांग्लादेशी है आरोपी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एक ठेकेदार ने आरोपी को पकड़वाने में पुलिस की मदद की है। यह आरोपी बांग्लादेश का निवासी है क्योंकि इसके पास कोई भी भारतीय दस्तावेज मौजूद नहीं है। आरोपी की उम्र 30 साल बताई जा रही है और उससे पूछताछ जारी है।
कैसे धराया आरोपी
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस आरोपी को दादर रेलवे स्टेशन के बाहर तीन बार देखा गया। वो वर्ली कोलीवाड़ा भी गया। एक के बाद कई सारे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह देखा गया कि उसने एक मजदूर ठेकेदार से मुलाकात की है। इसके बाद ठेकेदार से संपर्क किया गया और आरोपी के बारे में पूरी जानकारी दी गई। ठेकेदार ने हमलावर के बारे में सारी जानकारी पुलिस को बताई और ठाणे के मजदूर शिविर से उसे पकड़ लिया।
एक टिप्पणी भेजें