लिसाड़ीगेट थाने में मीट कारोबार से जुड़े लोगों की मीटिंग बुलाई गई. थाना प्रभारी ने चेताया अगर क्षेत्र में बिना लाइसेंस पशु कटान किया तो पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी.कारोबारियों से एक कागज पर हस्ताक्षर भी कराए गए. पूरी प्रक्रिया को क्षेत्र में हुई भैंस के बिदकने की घटना से जुड़ा बताया जा रहा है.
सरधना से लिसाड़ीगेट में कुछ पशु लाए गए. गाड़ी से उतारते वक्त एक भैंस बिदक गई और उसने जमकर उत्पात मचाया. बाद में पता चला इन पशुओं को अवैध कटान करने वाले लेकर आए थे. मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया, जिन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए.
इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट सुभाष चंद्र गौतम ने मीट की दुकान चलाने वाले लोगों की मीटिंग बुला ली. उन्होंने कहा पशु कटान के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है. जहां तक उन्हें जानकारी है, क्षेत्र में ऐसा लाइसेंस किसी के पास नहीं है.
उन्होंने कहा जो पशु लाए गए थे, वह कटान के लिए थे, ऐसी जानकारी मिल रही है. पुलिस जांच कर रही है. जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इस दौरान सभी मीट कारोबारियों को नोटिस तामील कराए गए. सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी मीट कारोबार से जुड़े लोगों को चेता दिया है.
दौराला में युवक के अपहरण का शोर, पुलिस दौड़ी
दौराला थाना क्षेत्र में रात एक युवक के अपहरण का शोर मचा तो कई थाने की पुलिस दौड़ पड़ी. करीब एक घंटे पुलिस दौड़ती रही लेकिन घटना की पुष्टि नहीं हुई. देर रात तक उस कॉलर की तलाश की जा रही थी, जिसने पुलिस कंट्रोल रूम पर युवक को अगवा करने की सूचना दी थी. देर रात सरधना के सलावा गांव निवासी लव सोम ने पुलिस कंट्रोल रूम को एक सूचना दी. उसने बताया कि काली स्कार्पियो सवार उसके चचेरे भाई अनुज सोम का अपहरण कर ले गए हैं.
एक टिप्पणी भेजें