गोविन्दनगर पुलिस द्वारा लाखों की धोखाधड़ी करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को सुबह गोकुल रेस्टोरेट के समीप से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ के बाद चालान किया है.प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर कमलेश सिंह ने बताया कि पिछले माह 20 नवंबर को चांदी कारोबारी ने अमित और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया था कि नामजदों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए 8 लाख 58 हजार 541 रुपये कीमत की चांदी की पायल खरीदी थीं. इसके एवज में फर्जी चेक दे दिया था. पुलिस ने मामले की जांच करा उच्चाधिकारियों के आदेश पर नामजद दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर ने बताया कि उप निरीक्षक सौरभ कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे. तभी पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर सुबह करीब पौने दस बजे धोखाधड़ी करने के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी अमित अग्रवाल निवासी कुसुम वाटिका, गोविन्दनगर को सुबह करीब पौने दस बजे गोकुल रेस्टोरेंट के समीप से गिरफ्तार कर चालान किया है.
एक टिप्पणी भेजें