कचहरी में अधिवक्ता के चैंबर पहुंची महिला पर विपक्षी ने फायरिंग का प्रयास किया. गनीमत रही कि तमंचा मिस मार गया और महिला बच गई. आरोपी भागा तो महिला भी पीछे दौड़ पड़ी.एक जगह जलते अलाव पर महिला को धक्का देकर आरोपी फरार हो गया. महिला तो बच गई लेकिन उसका मोबाइल व कागजात जल गए. मामला उस समय गरम हो गया जब एसएसपी आफिस पहुंची महिला ने हंगामा कर दिया. एसएसपी ने इंस्पेक्टर को तलब किया और निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश देकर महिला को लौटा दिया.
भूसा मंडी निवासी महिला की चार माह पहले जलीकोठी निवासी नावेद से शादी हुई थी. कुछ दिन बाद ही दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ और उनका तलाक हो गया. आरोप है कि पिछले कुछ समय से नावेद दोबारा महिला पर शादी का दबाव बना रहा था. महिला अपनी मां को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलने आ गयी. वह कचहरी में अधिवक्ता के चैंबर पर थी. तभी वहां कुछ ऐसा हुआ कि महिला अपनी मां को लेकर चिल्लाते हुए एसएसपी ऑफिस आ गयी और हंगामा कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी को बचा रही है. आरोपी तमंचा लेकर गोली मारने पहुंच गया. गनीमत रही कि गोली नहीं चली. महिला का कहना है कि उसने जब आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वह जलते अलाव पर धक्का देकर भाग निकला. इसमें उसके कागजात व मोबाइल तक जल गया. हंगामा होते देख एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने महिला को अंदर बुला लिया और बात सुनी. महिला ने आरोप दोहराए. यह भी बताया कि को उसकी बेटी के चेहरे पर ब्लेड से हमला किया गया था. इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. एसएसपी ने इंस्पेक्टर रेलवे रोड आनंद कुमार गौतम को तलब कर लिया. उन्होंने इंस्पेक्टर को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए. साथ ही यह भी कहा कि जो पक्ष गलत मिले, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके बाद इंस्पेक्टर महिला को लेकर थाने के लिए रवाना हो गए. फिलहाल पुलिस ने महिला के देवर को हिरासत में ले रखा है और जांच की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें