साहिबाबाद से आनंद विहार होते हुए न्यू अशोक नगर तक रैपिड रेल के संचालन के बाद अब फरवरी से शताब्दीनगर से संचालन की तैयारी तेज हो गई है. मेरठ साउथ(परतापुर) से शताब्दीनगर के बीच एनसीआरटीसी रैपिड के साथ मेट्रो का संचालन करना चाहती है.मेट्रो का रैक भी दुहाई डिपो में पहुंच चुका है. अब जैसे ही मेरठ साउथ से शताब्दीनगर के बीच रैपिड, मेट्रो के संचालन को एनओसी मिलेगी तो तुरंत संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा.
एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार रैपिड रेल कॉरिडोर में चौथा चरण साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर का काफी महत्वपूर्ण था. इस कॉरिडोर में नमो भारत का संचालन प्रारंभ होते ही अब दिल्ली, नोएडा की सीमा को टच कर गया. अब मेरठ साउथ, मोदीनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद से आसानी से लोग दिल्ली, नोएडा की तरफ पहुंच सकते हैं. अब सारा फोकस मेरठ में शताब्दीनगर की ओर है.
मेरठ साउथ से शताब्दीनगर तक रैपिड का करीब आठ किलोमीटर का कॉरिडोर है. इस कॉरिडोर में मेरठ साउथ के बाद शताब्दीनगर सहित तीन स्टेशन परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर हैं, जिसमें शताब्दीनगर दोनों का स्टेशन है. वहीं परतापुर, रिठानी मेट्रो स्टेशन है. एनसीआरटीसी की तैयारी है कि जल्द परतापुर, रिठानी, शताब्दीनगर स्टेशन को फाइनल कर एनओसी लेकर संचालन प्रारंभ कर दिया जाए.
शहर के नजदीक हो जाएगी रैपिड
शताब्दीनगर से यदि रैपिड, मेट्रो का संचालन शुरू हो जाता है तो फिर शहर के लोगों के लिए सुविधा हो जाएगी. रैपिड की सेवा शहर के नजदीक हो जाएगी. लोगों को तो बेगमपुल से रैपिड की सेवा का सही में इंतजार है. बेगमपुल से सेवा प्रारंभ होते ही मेरठ में हर तरफ से यह कनेक्ट हो जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें