थाना हरगांव क्षेत्र के राजेपुर निवासी प्रकाश मौर्य की क्रिसमस डे से गायब दो पुत्रियों में से एक पुत्री का शव थाना क्षेत्र मानपुर में शारदा सहायक नहर में उतराता हुआ मिला.पुलिस एवं परिजनों द्वारा दूसरी पुत्री की भी तलाश की जा रही है.
थाना क्षेत्र के ग्राम राजेपुर निवासी प्रकाश मौर्य 25 को आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर गए थे. उसी दिन उसकी पत्नी कलावती 40 वर्ष जो मानसिक बीमार है वह अपनी दोनों पुत्रियों शीतल सात वर्ष व स्वीटी पांच वर्ष को लेकर अपनी रिश्तेदारी कोतवाली तालगांव के ग्राम सरैंया ककरामऊ चली गई. शाम को प्रकाश मौर्य घर पहुंचा तो पत्नी व पुत्रियों को घर से गायब देखकर उसने तलाश शुरू कर दी. पत्नी सरैया ककरामऊ थाना तालगांव में मिल गई. पुत्रियों के बारे में पूछने पर कलावती ने बताया दोनों पुत्रियां कोतवाली तालगांव क्षेत्र में शारदा सहायक नहर की गौरिया झाल में पानी पीते समय डूब गई हैं. परिजन रात में ही गौरिया झाल पहुंचे तब तक नहर का पानी (वेग) बढ़ चुका था, जिस कारण वह तलाश नहीं कर सके. हरगांव थाने में प्रकाश के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया.
नहर के दोनों किनारों पर तलाशी भी की गई. मानपुर पुलिस को बड़ी बेटी शीतल का शव नहर में मिल गया है. अब पुलिस छोटी बेटी स्वीटी की भी तलाश कर रही है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया जैसे ही बच्चियों के गायब होने की सूचना मिली तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कर पम्पलेट छपवाकर सर्कुलेट करवा दिए गए थे.
जन-जनवादी पार्टी कार्यालय में चोरी
गोमतीनगर में जन जनवादी पार्टी कार्यालय का ताला तोड़ कर चोर कम्प्यूटर और लैपटाप चोरी कर ले गए. वहीं, पीजीआई और चिनहट इलाके में चोरों ने दो बंद घरों को निशाना बनाकर जेवर और नगदी पार कर दी. तीनों मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
जन जनवादी पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव भगवान दास सिंह ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि को विपुलखंड तीन स्थित जन जनवादी पार्टी कार्यालय के मीडिया सेल का ताला टूटा मिला. मीडिया सेल से कम्प्यूटर व लैपटॉप गायब था. चोर पकड़ में न आएं इसलिए सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए.
उधर, पीजीआई के वृन्दावन सेक्टर सी- निवासी राहुल यादव के मुताबिक वह परिवार साथ राजस्थान गए थे. वापस लौटकर आए तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था. चोर अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवर व 10 हजार रुपए नगदी चेारी कर ले गए. वहीं, चिनहट के अशरफ नगर में पंकज सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर घुसे चोर लैपटाप व इंवर्टर और बैट्री उठा ले गए.
एक टिप्पणी भेजें