लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला को नशीला पदार्थ देकर पड़ोसी युवक ने रेप किया. इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाई और इसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार यौन शोषण किया गया.आरोपी इन वीडियो के बल पर लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा. इस मामले में कुछ समय पूर्व खुलासा होने पर पंचायत बुलाई गई. पीड़िता और उसके पति चूंकि गरीब हैं, इसलिए पंचायत ने इस मामले को दबा दिया और वीडियो डिलीट करा दी गई. अब आरोपी ने 10 को महिला की 11 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ की और यौन शोषण किया. गांव में दोबारा पंचायत बुलाई गई और इस बार भी कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद बच्ची के पिता ने तहरीर दी है, जिस पर महिला से रेप और पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
लिसाड़ी गेट के एक गांव में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि जुलाई 2024 को उनके घर पर पड़ोसी युवक सब्जी लेकर आया था. महिला ने बताया कि इस सब्जी में कोई नशीला पदार्थ मिलाया हुआ था और सब्जी खाने के बाद वह बेहोश हो गई.
इसके बाद आरोपी युवक ने उसके साथ रेप किया और इस दौरान अश्लील वीडियो भी बना ली. बाद में आरोपी ने इन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल किया और यौन शोषण करता रहा. इस प्रकरण में महिला ने अपने पति को बताया, जिसके बाद नवंबर 2024 को गांव में इसी प्रकरण को लेकर पंचायत बुलाई गई. पंचायत में युवक के मोबाइल से वीडियो डिलीट कराकर और पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाकर समझौता करा दिया गया. महिला और उसके परिजन इस बात के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन पंचायत के सामने एक नहीं चली. इस बात को लेकर आरोपी का हौसला बढ़ गया. 10 2024 को आरोपी ने पीड़िता के घर में ही उसकी 11 साल की बेटी से भी अश्लीलता करते हुए रेप का प्रयास किया. बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंच गए. इस बार भी पंचायत बैठाई गई और मामला दबाने का प्रयास किया गया.
इसके बाद बच्ची के पिता ने थाने में शिकायत कर दी. प्रकरण में जांच का हवाला देकर पुलिस ने मामला लटका दिया, जिसके बाद एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा से शिकायत कर दी. इस मामले में एसएसपी के आदेश पर अब मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने महिला और उसकी बेटी का मेडिकल कराया है. वहीं, शाम को ही दोनों के बयान भी कराए गए हैं.
एक टिप्पणी भेजें